Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमो भारत को लेकर आ गई फाइनल डेट, अब सराय काले खां से दौड़ेगी मेरठ तक; PMO के संकेत से अलर्ट मोड में NCRTC

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:18 PM (IST)

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) को पीएमओ से संकेत मिले हैं कि नमो भारत ट्रेन जल्द ही मेरठ से दिल्ली के सराय काले खां तक चलेगी। 82 किमी की दूरी 60 मिनट में तय होगी। उद्घाटन नवरात्र में होने की संभावना है और प्रधानमंत्री मेरठ मेट्रो के साथ ही इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। मेरठ प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

    Hero Image
    नवरात्र में सराय काले खां तक दौड़ने लगेगी नमो भारत ट्रेन

    संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं। नवरात्र में नमो भारत ट्रेन मेरठ से दिल्ली के सराय काले खां तक दौड़ने लगेगी।

    82 किमी लंबे ट्रैक पर पूरा सफर महज 60 मिनट में तय हो जाएगा। इस सफर का किराया भी तय किया जा चुका है, लेकिन इसकी जानकारी उद्घाटन के आसपास ही साझा की जाएगी।

    जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) को पीएमओ से नमो भारत के उदघाटन को लेकर संकेत मिल चुके हैं।

    बेशक तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन वह पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। सूत्र बताते हैं कि उद्घाटन की तिथि 30 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच रखी जा सकती है।

    आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि एनसीआरटीसी को इसके लिए मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) से तमाम आवश्यक एनओसी मिल चुकी हैं। पीएमओ ने आवश्यक जानकारी भी मंगवा ली है।

    यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मेरठ मेट्रो का उद्घाटन भी पीएम साथ ही करेंगे। ऐसे में संभव है कि वह मेरठ मेट्रो के साथ शताब्दी नगर अथवा बेगमपुर स्टेशन से ही नमो भारत को भी बचे हुए ट्रैक पर हरी झंडी दिखा दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि पूर्व में संभावना जताई जा रही थी कि इस बार सराय काले खां स्टेशन पर मुख्य समारोह हो सकता है। लेकिन मेरठ मेट्रो भी प्राथमिकता में है। नमो भारत का उद्घाटन तो मोदी पहले भी कर चुके हैं।

    सूत्रों की मानें तो शताब्दी नगर या बेगमपुर स्टेशन पर ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में पीएम मेरठ मेट्रो और नमो भारत दोनों को रवाना कर सकते हैं। मेरठ प्रशासन इस बाबत अपनी तैयारियों में भी जुट गया है।

    एक नजर में दिल्ली - मेरठ कारिडोर

    • कारिडोर की लंबाई- 82 किमी
    • कुल नमो भारत स्टेशन- 16 (जंगपुरा-मोदीपुरम), मेरठ मेट्रो स्टेशन- 13 (मेरठ साउथ- मोदी पुरम डिपो)
    • परिचालित खंड की लंबाई- 55 किमी.
    • परिचालित स्टेशन - 11 (न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ)
    • नमो भारत ट्रेन की रफ़्तार- 160 किमी प्रति घंटा
    • यात्रा समय- एक घंटा

    यह भी पढ़ें- आईजीआई एयरपोर्ट की चारदीवारी पर चढ़ा और लगा दी छलांग, प्रतिबंंधित बे-एरिया और रनवे पर जाने से पहले पकड़ा