'दिल्ली Metro में ना-नाचो', DMRC ने नाटू-नाटू गाने का सिग्नेचर डांसमूव शेयर कर रील बनाने वालों को किया सावधान
आपने कई ऐसे वायरल वीडियो देखे होंगे जिसमें युवा दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में नाच रहे हैं। आजकल युवा डांस करने की रील और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं। युवाओं के इस कदम से कहीं न कहीं मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों को भी समस्या होती है।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। आपने कई ऐसे वायरल वीडियो देखे होंगे, जिसमें युवा दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में नाच रहे हैं। आजकल युवा डांस करने की रील और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं। युवाओं के इस कदम से कहीं न कहीं मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों को भी समस्या होती है। इसी को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कोरपोरेशन (डीएमआरसी, DMRC) ऐसे लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है, जो वीडियो बनाते हैं।

डीएमआरसी ने सोशल मीडिया पर एक मीम (Meme) शेयर किया है, जिसमें वो लोगों को न नाचने की सलाह दे रही है। उन्होंने आरआरआर (RRR Movie) फिल्म का ऑस्कर के लिए नॉमिनेट मशहूर गाना नाटू-नाटू (Naatu-Naatu) का प्रयोग कर लोगों को नाचने से मना किया है। सावधान करते हुए लिखा है "नाचना मजेदार है, लेकिन दिल्ली मेट्रो में ना-नाचो।"
यात्रियों को न हो असुविधा
अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर की सिग्नेचर डांस मूव्स करते हुए एक तस्वीर पर मजाकिया लाइन लिखी गई थी। पोस्ट को कैप्शन दिया गया था, "अपने पैसेंजर्स का सम्मान करना याद रखें"। तस्वीर में एक डिस्क्लेमर भी था, जिसमें लिखा था, ''दिल्ली मेट्रो के अंदर रील/डांस वीडियो या ऐसी कोई भी गतिविधि करना, जिससे यात्रियों को असुविधा हो, सख्त वर्जित है।''

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।