Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: पुलिस को चकमा देकर 19 वर्षीय स्नैचर फरार, मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी

    By AgencyEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 04:31 PM (IST)

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एक स्नैचर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। स्नैचर उस वक्त पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ जब पुलिस उसे जेल ले जा रही थी। पुलिस इससे जुड़ा मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    पुलिस को चकमा देकर 19 वर्षीय स्नैचर फरार

    नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली में 19 वर्षीय एक स्नैचर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि स्नैचर ने पुलिस को उस दौरान चकमा दिया, जब पुलिस वाले उसे जेल ले जा रहे थे। आरोपी की पहचान रणजीत नगर के राम बाग निवासी करण के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को गिरफ्तार किया था स्नैचर

    19 वर्षीय स्नैचर को रंजीत नगर थाने में दर्ज झपटमारी के मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे एक अदालत के समक्ष पेश किया गया था, अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

    केस दर्जकर आगे की जांच जारी

    जब उसे हेड कांस्टेबल नरेंद्र और रविंदर की हिरासत में तिहाड़ जेल ले जाया जा रहा था, तब आरोपी खुद को उनके चंगुल से छुड़ाने में सफल रहा और फरार हो गया। अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- 

    Delhi: जबरन वसूली करने वाले गैंग का भंडाफोड़, ITBP के कमांडेंट से वसूले थे 1.8 करोड़ रुपये; 3 गिरफ्तार

    Shraddha Murder Case: दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश किया गया आफताब, बंद दरवाजों के पीछे हुई अदालत की कार्यवाही