मेकअप का हुनर लेकर मुस्कान आसमान की ऊंचाईयां छूने को तैयार
मुस्कान कई बड़े ग्रुप्स के सहयोग से मेकअप की निशुल्क कार्यशाला का भी आयोजन करती हैं। जिसमें वह खुद लोगों को मेकअप करना सिखाती हैं। उन्होंने बताया कि वह कार्यशाला का आयोजन इस उद्देश्य से करती हैं जिससे कुछ जरूरतमंद महिलाओं को भी इस हुनर का ज्ञान दे सकें।
नई दिल्ली, रितु राणा। दिल्ली के सैनी एंक्लेव में रहने वाली मुस्कान मिश्रा अपने मेकअप के हुनर को लेकर आसमान की ऊंचाईयां छूना चाहती हैं। महज 20 वर्ष की आयु में बतौर मेकअप आर्टिस्ट कई बड़े-बड़े आर्टिस्ट के साथ वह काम कर चुकी हैं। छोटी सी उम्र में अब उन्होंने खुद का काम शुरू किया है। मुस्कान ने बताया कि वह हर रोज खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करती हैं। मुस्कान को बचपन से ही मेकअप करने का शौक था इसलिए उन्होंने 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद समय न गंवाते हुए इसी क्षेत्र में करियर बनाया। वह पिछले वर्ष एशियन अकादमी ऑफ फिल्म एंड फेस्टिवल के अध्यक्ष संदीप मारवाह के साथ लाइव सत्र में भी भाग ले चुकी हैं।
नि:शुल्क कार्यशालाओं का भी करती हैं आयोजन
मुस्कान कई बड़े ग्रुप्स के सहयोग से मेकअप की नि:शुल्क कार्यशाला का भी आयोजन करती हैं। जिसमें वह खुद लोगों को मेकअप करना सिखाती हैं। उन्होंने बताया कि वह कार्यशाला का आयोजन इस उद्देश्य से करती हैं जिससे कुछ जरूरतमंद महिलाओं को भी इस हुनर का ज्ञान दे सकें। ताकि वह भी आगे चलकर अपना काम कर सकें। उन्होंने बताया कि वह कई मॉडल्स का मेकअप भी कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें ब्राइडल मेकअप करना काफी पसंद है। उन्होंने बताया कि मेकअप उनके लिए कला है और उनका जुनून है।
कई फैशन शो में कर चुकी हैं काम
मुस्कान ने पिछले वर्ष एशियन अकादमी ऑफ फिल्म एंड फैशन के 101वें सत्र में भाग लिया, जिसमें वह टॉपर रहीं। वहीं, 2018 में दिल्ली इंटरनेशनल आर्ट्स फेस्टिवल में भी वह भाग लेकर अपने मेकअप की कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं। मुस्कान मारवा स्टूडियो के कई फैशन शो में कर चुकी हैं। इसमें ग्लोबल फैशन वीक, ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल व ग्लोबल लेटरेरी फेस्टिवल आदि शो में कई बड़े आर्टिस्ट के साथ काम कर चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।