Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: बिंदापुर इलाके में धमकी देने का बदला लेने के लिए हुई थी हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:56 AM (IST)

    दिल्ली के बिंदापुर में कुलदीप नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों विपिन और पवन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि वे धमकी का बदला लेने के लिए कुलदीप के घर गए थे जहां झगड़े में उन्होंने कुलदीप के सीने में चाकू मार दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    कुलदीप नामक व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। बिंदापुर थाना क्षेत्र में कुलदीप नामक व्यक्ति की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में विपिन उर्फ मुन्ना और पवन उर्फ पंजाबी शामिल है।

    आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि धमकी का बदला लेने के लिए वह कुलदीप के घर मारपीट करने पहुंचे थे और झगड़े के दौरान उनलोगों ने उसके सीने में चाकू गोद कर भाग गए। बीच बचाव में कुलदीप का भतीजा भी घायल हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 17 अगस्त को उत्तम नगर स्थित अस्पताल से पुलिस को दो युवकों को चाकू लगने की सूचना मिली। वहां पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि चिकित्सकों ने कुलदीप नाम के व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है। उसके सीने पर चाकू से वार किया गया था।

    कुलदीप का भतीजा भी बीच बचाव में घायल हुआ था। उसने पुलिस को बताया कि उसके चाचा कुलदीप की आरोपितों के साथ कहासुनी हुई। इस दौरान आरोपितों ने कुलदीप की सीने पर चाकू से वार कर दिया।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के नारकोटिक्स सेल को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। एसआइ नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि कुलदीप का एक स्वजन बिना किसी को कुछ कहे एक युवक के पास गया था।

    इस बात की जानकारी मिलने पर कुलदीप उस युवक के घर गया और उसे स्वजन से दूर रहने की धमकी देकर घर आ गया। उसके बाद ही युवक के साथी कुलदीप के घर पहुंचे और घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपितों की पहचान कर ली।

    जांच में पता चला कि आरोपितों ने अपने मोबाइल फोन बंद किए हैं। तकनीकी जांच और आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की निगरानी से पता चला कि आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदल रहे हैं। पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया और 23 अगस्त को एक आरोपित विपिन को इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

    विपिन से पूछताछ में घटना में शामिल आरोपितों के बारे में जानकारी हासिल की। जिसमें पता चला कि पवन कुमार बागपत भाग गया है। पुलिस ने तकनीकी जांच करने के बाद 30 अगस्त को उसे बागपत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पवन राजापुरी का रहने वाला है।

    उसपर पहले से बिंदापुर थाने में हत्या का प्रयास और आबकारी अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज हैं। वहींं विपिन भगवती विहार का रहने वाला है और उसपर पहले से कोई आपराधिक मामले दर्ज नहीं हैं। पुलिस हत्या मामले में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।