Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई ट्रेन ब्लास्ट के दोषी ने मांगी जांच रिपोर्ट, हाई कोर्ट में दायर की चुनौती याचिका

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Fri, 11 Dec 2020 07:10 PM (IST)

    2006 के मुंबई ट्रेन बम विस्फोट मामले में एक दोषी ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को चुनौती देते हुए महाराष्ट्र औ ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश सरकार की जांच रिपोर्ट चाहता है दोषी।

    नई दिल्ली, सुशील गंभीर। 2006 के मुंबई ट्रेन बम विस्फोट मामले में एक दोषी ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को चुनौती देते हुए महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश सरकार की जांच रिपोर्ट मांगी है। दोषी एहतेशाम कुतुबुद्दीन सिद्दीकी, जिसे मौत की सजा हो चुकी है, ने आंध्र प्रदेश सरकार से इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) समूह की कथित रूप से विस्फोटों में शामिल होने की जांच की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के पश्‍चिमी लाइन के लोकल ट्रेन में हुआ था आरडीएक्‍स बलास्‍ट

    11 जुलाई, 2006 को सात आरडीएक्स विस्फोट मुंबई में पश्चिमी लाइन लोकल ट्रेनों में किए गए थे। इनमें 189 लोग मारे गए और 829 घायल हुए थे। सिद्दीकी ने दावा किया है कि मामले में उसे झूठा फंसाया गया था और यह उसके मानवाधिकारों का उल्लंघन है।

    सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी जानकारी 

    शुक्रवार को सुनवाई के दौरान उसके वकील ने न्यायमूर्ति नवीन चावला के समक्ष तर्क दिया कि 2019 का सुप्रीम कोर्ट का एक आदेश है, जिसमें कहा गया है कि मानवाधिकारों के उल्लंघन में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत कुछ जानकारी प्रदान की जा सकती है।

    कोर्ट ने सुनवाई 13 जनवरी 2021 के लिए टाल दी

    हालांकि केंद्र की तरफ से इस दलील का विरोध करते हुए कहा गया कि मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकती। इस पर पीठ ने अधिवक्ता को सुप्रीम कोर्ट के आदेश दायर करने का निर्देश देकर सुनवाई 13 जनवरी 2021 के लिए टाल दी।

    Delhi Metro Completely Cashless: फिलहाल DMRC नहीं देने जा रहा दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्रियों को यह छूट

    Indian Railway: ट्रेनों में जनरल टिकट के लिए रेल यात्रियों को अभी और करना पड़ेगा इंतजार

     Delhi Air Pollution: दिल्ली में गंभीर श्रेणी में बना हुआ है प्रदूषण का स्तर, NCR के लोगों को मिली थोड़ी राहत

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो