कोर्ट में पेश किया गया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, 6 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आज कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने राणा को 6 जून 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने राणा से बंद कमरे में कार्यवाही के दौरान कई अक्षर और अंक लिखवाए साथ ही आवाज के नमूने भी लिए गए। राणा के वकील पीयूष सचदेव ने बताया कि राणा ने अदालत के आदेश का पालन किया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आज यानी (शुक्रवार) कोर्ट में पेश किया गया। तहव्वुर राणा को छह जून 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
राणा से कई अक्षर और अंक लिखवाए
अदालत में बंद कमरे में चली कार्यवाही के दौरान एनआईए ने तहव्वुर राणा से कई अक्षर और अंक लिखवाए। वहीं, राणा की आवाज के नमूने एनआईए के दफ्तर में लिए गए।
राणा की ओर से पेश कानूनी सहायक अधिवक्ता पीयूष सचदेव ने कहा कि राणा ने आवाज और लिखावट के नमूने देने के लिए हाल में दिए गए अदालती आदेश का पालन किया है।
यह भी पढ़ें- मैं वीजा लेकर जाना चाहता हूं... PAK को कुमार विश्वास का करारा जवाब; बलूच पर कही ये बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।