Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट में पेश किया गया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, 6 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा

    Updated: Fri, 09 May 2025 04:42 PM (IST)

    मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आज कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने राणा को 6 जून 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने राणा से बंद कमरे में कार्यवाही के दौरान कई अक्षर और अंक लिखवाए साथ ही आवाज के नमूने भी लिए गए। राणा के वकील पीयूष सचदेव ने बताया कि राणा ने अदालत के आदेश का पालन किया है।

    Hero Image
    तहव्वुर राणा को छह जून 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेजा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आज यानी (शुक्रवार) कोर्ट में पेश किया गया। तहव्वुर राणा को छह जून 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    राणा से कई अक्षर और अंक लिखवाए

    अदालत में बंद कमरे में चली कार्यवाही के दौरान एनआईए ने तहव्वुर राणा से कई अक्षर और अंक लिखवाए। वहीं, राणा की आवाज के नमूने एनआईए के दफ्तर में लिए गए।

    राणा की ओर से पेश कानूनी सहायक अधिवक्ता पीयूष सचदेव ने कहा कि राणा ने आवाज और लिखावट के नमूने देने के लिए हाल में दिए गए अदालती आदेश का पालन किया है।

    यह भी पढ़ें- मैं वीजा लेकर जाना चाहता हूं... PAK को कुमार विश्वास का करारा जवाब; बलूच पर कही ये बात

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें