मैं वीजा लेकर जाना चाहता हूं... PAK को कुमार विश्वास का करारा जवाब; बलूच पर कही ये बात
कुमार विश्वास ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक्स पर पोस्ट करते हुए देशवासियों से एकता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर खुशहाली की राह पर है लेकिन नापाक पड़ोसी को यह पसंद नहीं आया। पहलगाम में हुए कायराना हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकियों ने मासूमों को निशाना बनाया जिसमें कई लोगों की जान चली गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास ने एक्स (X) पर एक पोस्ट डाली है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि एक बेहद आवश्यक संदेश। सुने, समझें और सब तक पहुंचाएं।
“आज पूरा देश पूरे लाम पर है,
जो जहां पर है वतन के काम पर है...।”
कुमार विश्वास ने कहा कि कश्मीर खुशहाली के रास्ते पर है। नई व्यवस्था ने ऐसा माहौल पैदा किया कि पिछले साल लगभग दो करोड़ 80 लाख भारतीय अपने प्रेम के दिन बिताने के लिए कश्मीर गए। बताया कि कश्मीरियों ने उनका हृदय खोलकर स्वागत भी किया।
एक बेहद आवश्यक संदेश। सुने, समझें और सब तक पहुँचाएँ 🇮🇳💪🏼
“आज पूरा देश पूरे लाम पर है,
जो जहाँ पर है वतन के काम पर है..।”🙏https://t.co/BPLAn13tt0 pic.twitter.com/bSDllwvQ35
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 9, 2025
उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। मेष कश्यप की राजधानी का भारत में इतना सुंदर संस्कृत विलय और एकाकृत होना नापाक पड़ोसी को पसंद नहीं आया और उसने पहलगाम में वीभत्स कायराना हमला किया। हमले में मासूम बच्चों समेत कई भारतीयों को मारा गया। बताया कि हमला उन मासूमों पर किया जो अपनी शादी के खूबसूरत पल बिताने के लिए गए थे।
कुमार विश्वास ने कहा कि जिस समय डलझील में कपल अपने खूबसूरत वक्त को जी रहे थे और उसी दौरान कुछ जाहिलों ने उन मासूमों को गोली मारी। कहा कि कई महिलाओं ने आपनी आंखों के सामने अपने सुहाग को खो दिया।
बताया कि हमले के दौरान कायरों ने सिर्फ पुरुषों को चुना। महिलाओं को नहीं मारा और उन्होंने महिलाओं से कहा कि तुम्हें इसलिए छोड़ रहे हैं कि तुम मोदी को बताना जाकर। इसके बाद देश के सभी धर्म, जाति और पक्ष-विपक्ष के नेता सरकार के साथ खड़े नजर आए। साथ ही पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग भी की। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।
यह भी पढ़ें- जुमे की नमाज के बाद लगे 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे, नमाजियों ने जलाया PAK PM का पुतला
कुमार विश्वास ने कहा कि अभी सिर्फ हमले की पहली किस्त है। अभी यह जारी रहेगी। बताया कि भारत के हमले में आतंकी अजहर मसूद का परिवार भी मारा गया है।
कुमार विश्वास ने कहा कि ईश्वार से प्रार्थना करता हूं कि मैं एक स्वतंत्र बलूच राष्ट्र जल्द देखूं और बलूच भाइयों से वीजा लेकर वहां जाना चाहता हूं और उन्हें गले लगाना चाहता हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।