दिल्ली में अब नहीं होगी पार्किंग की दिक्कत, इस मेट्रो स्टेशन के पास हजारों लोगों को मिलेगी सुविधा
कड़कड़डूमा दिल्ली मेट्रो के दूसरे सबसे व्यस्त कारिडोर ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी/वैशाली) और पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) के साथ इंटरचेंज स्टेशन है। इस स्टेशन से प्रतिदिन करीब 38 हजार लोग मेट्रो में सफर करते हैं। इसके तहत इस मेट्रो स्टेशन पर ऑटो कैब ई-रिक्शा सहित सभी वाहनों के लिए अलग-अलग लेन की सुविधा होगी। सभी वाहन चिन्हित जगह पर ही खड़े होंगे।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के प्रमुख इंटरचेंज स्टेशनों में शामिल कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास बहुस्तरीय स्मार्ट भूमिगत पार्किंग बनेगी। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। यदि सब कुछ योजना के अनुरूप हुआ तो टेंडर आवंटन के बाद अगले वर्ष इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।
इस मेट्रो स्टेशन से रोजाना 38 हजार लोग करते हैं सफर
इससे कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा बेहतर होगी। कड़कड़डूमा दिल्ली मेट्रो के दूसरे सबसे व्यस्त कारिडोर ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी/वैशाली) और पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) के साथ इंटरचेंज स्टेशन है। इस स्टेशन से प्रतिदिन करीब 38 हजार लोग मेट्रो में सफर करते हैं।
कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में पहले से एक पार्किंग मौजूद है। कड़कड़डूमा में आवासीय और व्यवसायिक संपत्तियों के विकास के लिए डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) की बड़ी परियोजना प्रस्तावित है। इसलिए आने वाले समय में कड़कड़डूमा व्यवसायिक गतिविधियों का बड़ा केंद्र बनेगा।
Also Read-
Delhi Parking Charges: दिल्ली के कनॉट प्लेस में कार-बाइक पार्किंग हुई महंगी, अब करनी होगी जेब ढीली
इसके मद्देनजर डीएमआरसी इस स्टेशन को मल्टीमोडल ट्रांजिट के रूप में विकसित करेगा। इसके तहत इस मेट्रो स्टेशन पर ऑटो, कैब, ई-रिक्शा सहित सभी वाहनों के लिए अलग-अलग लेन की सुविधा होगी। सभी वाहन चिन्हित जगह पर ही खड़े होंगे।
41.47 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
इस योजना के तहत ही बहुस्तरीय स्मार्ट भूमिगत पार्किंग बनाने की योजना तैयार की गई है। टेंडर आवंटित होने के बाद 6070.12 वर्ग मीटर क्षेत्र में 41.47 करोड़ रुपये की लागत से दो वर्षों में इसका निर्माण पूरा होगा। इसमें 170 कारें और सौ दो पहिया वाहनों को खड़े करने की सुविधा होगी। समाप्त 12 नवंबर 2023 रणविजय सिंह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।