Traffic Prahari App : ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले हो जाएं सतर्क, अब बचना हुआ मुश्किल; भरेंगे हजारों के चलान
जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले छह माह में ऐप पर 22 हजार से अधिक यातायात नियम उल्लंघन के मामले सामने आए जिनमें जांच के बाद 9941 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें सबसे ज्यादा 5274 मामले बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों के थे। इसके बाद 2169 शिकायतें मिलीं जिनमें से 1155 मामले अनुचित पार्किंग और 1014 मामले फुटपाथ पर वाहन पार्क करने के थे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली यातायात पुलिस का ट्रैफिक प्रहरी ऐप यातायात उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कारगर साबित हो रहा है।
यातायात पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले छह माह में ऐप पर 22 हजार से अधिक यातायात नियम उल्लंघन के मामले सामने आए, जिनमें जांच के बाद 9,941 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इनमें सबसे ज्यादा 5,274 मामले बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों के थे। इसके बाद 2,169 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 1,155 मामले अनुचित पार्किंग और 1,014 मामले फुटपाथ पर वाहन पार्क करने के थे। इसके अलावा गलत दिशा में वाहन चलाने के 924 मामले और 690 मामले टूटी नंबर प्लेट से संबंधित थे।
दोपहिया वाहनों पर तीन लोगों के सवार होने की शिकायतों की संख्या 317 रही, जबकि जिगजैग ड्राइविंग के 16 मामले और रेड लाइट जंपिंग के सिर्फ 5 मामले दर्ज किए गए।
विशेषज्ञों के अनुसार, लाल बत्ती उल्लंघन के ज़्यादातर मामले नागरिकों द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बजाय प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा पकड़े जाते हैं। हैरानी की बात यह है कि टैक्सियों द्वारा ज़्यादा पैसे वसूलने के बारे में सिर्फ़ एक शिकायत दर्ज की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब यह सिर्फ नागरिक कर्तव्य नहीं रह गया है, बल्कि इसके साथ नकद प्रोत्साहन भी मिलता है। पिछले साल सितंबर में सड़कों पर सतर्कता बरतने वाले चार नागरिकों को सम्मानित किया गया था, जिन्होंने छह महीने में प्राप्त शिकायतों में से 15 प्रतिशत शिकायतें दर्ज की थीं।
सबसे अधिक यानी 576 शिकायतें दर्ज कराने वाले व्यक्ति को 50,000 रुपये का इनाम मिला, जबकि दूसरे नंबर पर यानी 560 शिकायतें दर्ज कराने वाले व्यक्ति को 25,000 रुपये मिले। पिछले साल सितंबर के बाद के छह महीनों के पुरस्कार जल्द ही दिए जाएंगे।
कोई भी कर सकता है रिपोर्ट
ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त सत्यवीर कटारा के अनुसार, ऐप के माध्यम से लोग ऑटो और टैक्सी चालकों द्वारा दुर्व्यवहार, अधिक पैसे लेने या सवारी न देने की घटनाओं की भी रिपोर्ट कर सकते हैं। इस ऐप में फोटो या वीडियो अपलोड करके ट्रैफिक नियम उल्लंघन की जानकारी दी जा सकती है।
इसके अलावा लोग घटना के बारे में पूरी जानकारी दे सकते हैं, जैसे घटना का सही समय और तारीख, उल्लंघन करने वाले वाहन का पंजीकरण नंबर और नियमों के उल्लंघन का विवरण आदि।
ऐप से पुलिसकर्मियों को मिल रही मदद
यह ऐप लोगों को फोटो और वीडियो अपलोड करके ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की रिपोर्ट करने का अधिकार देता है, जिससे पुलिस को इन पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई करने में मदद मिलती है।
ऐप के जरिए मिलने वाली सभी शिकायतों का प्रबंधन और उन पर कार्रवाई दिल्ली के टोडापुर स्थित ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय द्वारा की जाती है। एक विशेष टीम रिपोर्ट की समीक्षा करती है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।