Weather Update: देश में इस बार सामान्य रहेगा मानसून, इन राज्यों में कम बारिश की संभावना
देश में मानसून सामान्य रहेगा और अच्छी बारिश होने की संभावना है। स्काई मेट वेदर न्यूज के अनुसार जून में मानसून की शुरुआत धीमी रहेगी लेकिन जुलाई से सितंबर के बीच अच्छी बारिश होगी। कुछ राज्यों में सामान्य से कम बारिश की संभावना है जिनमें असम अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। मानसून के 40 फीसदी सामान्य 30 फीसदी सामान्य से अधिक और 10 फीसदी अधिक रहने की संभावना है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। इस बार देश में मानसून सामान्य रहेगा। इसलिए अच्छी बारिश की संभावना है और बारिश सामान्य से तीन फीसदी अधिक हो सकती है। स्काई मेट वेदर न्यूज ने यह पूर्वानुमान जारी किया है। स्काई मेट के अनुसार जून में मानसून की शुरुआत थोड़ी धीमी रहेगी, लेकिन जुलाई से सितंबर के बीच तीन महीनों में अच्छी बारिश की संभावना है।
इस बार मानसून सामान्य रहेगा
स्काई मेट विशेषज्ञ महेश पलावत ने बताया कि ला लीना की स्थिति बदली है। फिर भी इस बार मानसून सामान्य रहेगा और 103 फीसदी बारिश हो सकती है। इसके चलते एक जून से 30 सितंबर के बीच देश में कुल 895 मिमी बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान मानसून के 40 फीसदी सामान्य, 30 फीसदी सामान्य से अधिक और 10 फीसदी बहुत अधिक रहने की संभावना है। इस तरह 80 फीसदी संभावना है कि जून से सितंबर के बीच सामान्य या इससे अधिक बारिश हो सकती है। सामान्य से कम होने की संभावना 15 फीसदी और सूखा रहने की संभावना सिर्फ पांच फीसदी है।
जून में सामान्य से कुछ कम (165.3 मिमी) 158.7 मिमी बारिश, जुलाई में सामान्य से अधिक (280.5 मिमी) 286.1 मिमी बारिश, अगस्त में सामान्य से अधिक (254.9 मिमी) 275.3 मिमी बारिश और सितंबर में सामान्य से अधिक (167.9 मिमी) 174.6 मिमी बारिश हो सकती है। जून से सितंबर के बीच मध्य और पश्चिमी भारत में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में बारिश कम होने की संभावना
असम, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। बाकी राज्यों में सामान्य बारिश होने की संभावना है। अगर महीनेवार पूर्वानुमान देखें तो जून में केरल, कर्नाटक, कोंकण और गोवा में अधिक बारिश होगी। मध्य भारत में भी सामान्य बारिश हो सकती है। जून के अंत तक उत्तर भारत में मानसून पहुंचने की संभावना है।
जुलाई में पश्चिमी भारत में बहुत भारी बारिश होगी। अगस्त में मध्य और पूर्वी राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। अगस्त में उत्तर और दक्षिण भारत में सामान्य बारिश हो सकती है। सितंबर में पश्चिम और मध्य भारत में अधिक बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों, कोंकण और दक्षिण गुजरात में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।