मंत्री प्रवेश वर्मा के कार्यालय में पधारे 'बजरंगबली', वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे एक्स यूजर्स
दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के कार्यालय में एक बंदर घूमता हुआ और उसे खाना खिलाते हुए वीडियो वायरल हो गया। मंत्री वर्मा ने स्वयं इस पल को रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने इसे भगवान हनुमान का आशीर्वाद बताया जिससे कार्यालय में सकारात्मकता का संचार हुआ।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के कार्यालय में एक बंदर के घूमते और उसे खाना खिलाते हुए एक वीडियो ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। इस संबंध में वर्मा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल एक्स पर एक पोस्ट की गई है। लोग बड़ी संख्या में उस वीडियो पर अपने विचार रख रहे हैं।
दरअसल, वीडियो में एक बंदर मंत्री के कार्यालय में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। बंदर को देखते ही, वर्मा उसे एक केला देते हैं, जिसे बंदर स्वीकार कर लेता है। फिर वह कार्यालय में उनके पीछे-पीछे चलने लगता है। वह बंदर उनके पीछे चलते हुए ऑफिस के अंदर चला जाता है। मंत्री खुद इस पल को रिकॉर्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वर्मा ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "बजरंग बली की जय। आज भगवान स्वयं एक बंदर के रूप में मेरे मंत्रालय में पधारे। इससे पूरा कार्यालय ऊर्जा और सकारात्मकता से भर गया।"
।।जय बजरंग बली ।। आज मेरे मंत्रालय में वानर रूप में स्वयं प्रभु पधारे। जिससे पूरे कार्यालय में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हुआ। pic.twitter.com/lcLspXk2ka
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) July 17, 2025
बता दें कि दो बार सांसद रहे प्रवेश वर्मा ने इस वर्ष की शुरुआत में नई दिल्ली सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया था।
दरअसल, हिंदू मान्यताओं के अनुसार, बंदर को भगवान हनुमान से भी जोड़ा जाता है। एक्स प्लेटफाॅर्म के कुछ यूजर्स इसी नजरिये से बंदर की उपस्थिति को बयां कर रहे हैं। एक यूजर ने हनुमान चालीसा का एक श्लोक साझा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।