Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री प्रवेश वर्मा के कार्यालय में पधारे 'बजरंगबली', वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे एक्स यूजर्स

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:37 PM (IST)

    दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के कार्यालय में एक बंदर घूमता हुआ और उसे खाना खिलाते हुए वीडियो वायरल हो गया। मंत्री वर्मा ने स्वयं इस पल को रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने इसे भगवान हनुमान का आशीर्वाद बताया जिससे कार्यालय में सकारात्मकता का संचार हुआ।

    Hero Image
    वीडियो में एक बंदर मंत्री के कार्यालय में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो ग्रैब

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के कार्यालय में एक बंदर के घूमते और उसे खाना खिलाते हुए एक वीडियो ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। इस संबंध में वर्मा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल एक्स पर एक पोस्ट की गई है। लोग बड़ी संख्या में उस वीडियो पर अपने विचार रख रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वीडियो में एक बंदर मंत्री के कार्यालय में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। बंदर को देखते ही, वर्मा उसे एक केला देते हैं, जिसे बंदर स्वीकार कर लेता है। फिर वह कार्यालय में उनके पीछे-पीछे चलने लगता है। वह बंदर उनके पीछे चलते हुए ऑफिस के अंदर चला जाता है। मंत्री खुद इस पल को रिकॉर्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    वर्मा ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "बजरंग बली की जय। आज भगवान स्वयं एक बंदर के रूप में मेरे मंत्रालय में पधारे। इससे पूरा कार्यालय ऊर्जा और सकारात्मकता से भर गया।"

    बता दें कि दो बार सांसद रहे प्रवेश वर्मा ने इस वर्ष की शुरुआत में नई दिल्ली सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया था।

    दरअसल, हिंदू मान्यताओं के अनुसार, बंदर को भगवान हनुमान से भी जोड़ा जाता है। एक्स प्लेटफाॅर्म के कुछ यूजर्स इसी नजरिये से बंदर की उपस्थिति को बयां कर रहे हैं। एक यूजर ने हनुमान चालीसा का एक श्लोक साझा किया।

    यह भी पढ़ें- नेहरू पार्क को पहला 'क्लीन एयर जोन' बनाएगी दिल्ली सरकार, वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए लिया गया फैसला