Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर, इस दिन से शुरू होगी मोहल्ला बस सर्विस; महिलाओं के लिए यात्रा होगी मुफ्त

    Updated: Sun, 23 Jun 2024 08:10 PM (IST)

    2023-24 के दिल्ली बजट में घोषित मोहल्ला बस सेवा का लक्ष्य कम चौड़ाई और भीड़भाड़ वाली सड़कों वाले क्षेत्रों में लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए नौ मीटर छोटी साइज की 2080 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की है। इसमें लिए किए गए पहले टेंडर के तहत 1040 बसें आएंगी। इसके बाद दूसरे टेंडर में भी इतनी बसें आएंगी।

    Hero Image
    अगले हफ्ते से मोहल्ला बस सेवा दिल्ली में हो जाएगी शुरू।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में जल्द माेहल्ला बस सेवा शुरू होने जा रही है। अभी दो बसें इस सेवा के तहत उतारी जा रही हैं। एक माह तक इनके ट्रायल के बाद बसों की पहली खेप आनी शुरू हो जाएगी। इन बसों को चलाकर इनकी तकनीकी परखी जाएगी और कमी सामने आती है तो उसे दूर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023-24 के दिल्ली बजट में घोषित मोहल्ला बस सेवा का लक्ष्य कम चौड़ाई और भीड़भाड़ वाली सड़कों वाले क्षेत्रों में लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए नौ मीटर छोटी साइज की 2,080 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की है। इसमें लिए किए गए पहले टेंडर के तहत 1040 बसें आएंगी। इसके बाद दूसरे टेंडर में भी इतनी बसें आएंगी। इन बसों को विशेष रूप से ऐसे क्षेत्रों के लिए डिजाइन किया गया है।

    परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने की थी घोषणा

    परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जनवरी 2024 से इस सेवा को शुरू करने की घोषण की थी, मगर बसें आनी में देरी हुई है। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद दो मोहल्ला बसें दिल्ली पहुंच गई हैं, इसमें एक डीटीसी और एक क्लस्टर सेवा के तहत है। अगले सप्ताह से इन्हें सड़कों पर उतार देने की सरकार की योजना है। इस बसों कर रंग हरा और पीला मिला हुआ है। ये बसें जेबीएम कंपनी की हैं।

    महिलाओं के लिए सफर फ्री

    ये बसें पहले से दिल्ली में चल रहीं बसों से रंग में थोड़ा अलग होंगी, जिससे यात्री इन्हें आसानी से पहचान लेंगे। इस बसों का साइज और ऊंचाई 12 मीटर बसों के समान ही है, केवल लंबाई तीन मीटी कम है, ये सभी एसी बसें होंगी। इन बसों में भी महिलाओें के लिए यात्रा फ्री होगी।

    ये भी पढ़ें- 'अनशन स्थल से गायब रहती हैं आतिशी, सिर्फ फोटो खिंचाने मीडिया के सामने आती हैं', वीरेंद्र सचदेवा का दावा