Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के अलीपुर में तीन महीने पहले हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मोबाइल ने एक-एककर दिया सुराग

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 02:12 PM (IST)

    दिल्ली के अलीपुर में तीन महीने पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। मोबाइल लूट के बाद विरोध करने पर नाबालिगों ने एक युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक का कंकाल बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान बिहार के सोनू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मोबाइल ने खोला तीन महीने पहले हुई हत्या का राज, तीन नाबालिग आरोपित पकड़े

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अलीपुर थाना क्षेत्र में तीन महीने पहले लूट का विरोध करने पर हत्या कर शव तीन फुट गहरे गड्ढे में दफनाने के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपितों को पकड़ा है। हत्या का राज आरोपित के पास से मृतक का मोबाइल फोन बरामद होने के बाद खुला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते तीन महीने से लापता

    पुलिस ने पूछताछ के बाद घटना की जानकारी एसडीएम अलीपुर, फोरेंसिक टीम और क्राइम टीम को दी। सभी टीम के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने वहां करीब तीन फुट गहरा गड्ढा खोदकर शख्स का कंकाल बरामद किया। बरामद मोबाइल फोन से मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है। जो बिहार के औरंगाबाद जिले के चंदपुर गांव का रहने वाला था। जो बीते तीन महीने से लापता था।

    यह भी पढ़ें- Kanpur: किडनैप किया बेटा, पिता ने फिरौती के 50 हजार दिए तो मांगने लगे एक लाख, जीआरपी ने अपहृत किशोर को बचाया

    तीनों की उम्र 16 वर्ष

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि बुधवार को अलीपुर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली बाइक को रोका। जिसपर तीन नाबालिग सवार थे।

    पुलिस को देखते ही तीनों वहां से भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर तीनों को दबोच लिया।

    अलीपुर एसएचओ शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों की उम्र 16 वर्ष है। इन्होंने 11 जुलाई को अलीपुर इलाके से बाइक चुराई थी।

    यमुना नदी के किनारे मोबाइल छीना

    तलाशी के दौरान इनके पास से एक मोबाइल फोन मिला। पूछताछ करने पर तीनों फोन को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि उन्होंने यमुना नदी के किनारे एक व्यक्ति से मोबाइल छीना था।

     मृतक का कंकाल बरामद 

    पीड़ित के विरोध करने पर इन लोगों ने उसकी पहले पिटाई की और उसकी आंखें फोड़ दी। फिर उन्होंने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नदी के किनारे दफना दिया। पुलिस की एक टीम तुरंत एक नाबालिग के साथ उस स्थान पर पहुंची। जहां से गड्ढे से मृतक का कंकाल बरामद कर लिया।

    डीएनए सैंपल लिया जाएगा

    पुलिस उपायुक्त ने बताया कि परिवारवालों के दिल्ली आने के बाद उनका डीएनए सैंपल लिया जाएगा। उसका रिपोर्ट आने के बाद ही शव उनके परिवार वालों के हवाले किया जाएगा।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल फोन नंबर से मृतक सोनू की पहचान की गई है। सैंपल का मिलान होने की बाद मृतक की पूरी तरह से शिनाख्त हो पाएगी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली आदर्श नगर में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप, जानें पूरा मामला

    फोन के आइएमइआई नंबर से शिनाख्त

    पुलिस जांच के दौरान मृतक के मोबाइल फोन के आइएमइआई नंबर के जरिए पुलिस को उसपर चलने वाले सिम का पता चला। पुलिस ने उस नंबर का काल डिटेल निकाला।

    पता चला कि 16 अप्रैल को मृतक ने अंतिम बार काल किया था।

    पुलिस ने उसके पिता पुनीत से संपर्क किया। परिवार वालों ने मृतक की शिनाख्त औरंगाबाद बिहार निवासी सोनू कुमार के रूप में की।

    मृतक करता था मजदूरी

    पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि सोनू अलीपुर इलाके में मजदूरी करता था। पिछले तीन माह से लापता था और उसका फोन बंद था। उनलोगों ने इसकी शिकायत बिहार पुलिस से की, लेकिन बिहार पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने परिवार वालों को दिल्ली आने के लिए कहा है।

    यह भी पढ़ें- दिल्‍ली के निहाल विहार में पत्नी की बेवफाई से तंग पति ने Live Video में बताई पीड़ा, फिर कर द‍िया ऐसा काम...

    comedy show banner
    comedy show banner