Kanpur: किडनैप किया बेटा, पिता ने फिरौती के 50 हजार दिए तो मांगने लगे एक लाख, जीआरपी ने अपहृत किशोर को बचाया
कानपुर सेंट्रल जीआरपी ने बरौनी ग्वालियर विशेष ट्रेन से दिल्ली के एक अपहृत किशोर को बरामद किया। किशोर के पिता ने फिरौती के तौर पर 50 हजार रुपये दिए थे लेकिन अपहरणकर्ताओं ने 1 लाख रुपये की मांग और बढ़ा दी। पुलिस ने किशोर की लोकेशन ट्रेस कर उसे ट्रेन से छुड़ाया। किशोर दिल्ली का रहने वाला है और मामले की जांच जारी है।

जासं, कानपुर। बरौनी ग्वालियर विशेष ट्रेन से कानपुर सेंट्रल जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह ने टीम के साथ अपहरण कर ले जाए जा रहे किशोर को बरामद किया है। फिरौती के 50 हजार रुपये पिता ने दिए थे पर अपहरणकर्ताओं ने एक लाख मांगने शुरू कर दिए थे।
इस बीच पुलिस ने अपहृत की लोकेशन ट्रेस कर उसे ट्रेन के अंदर से बरामद कर लिया है। अपहृत किशोर दिल्ली का निवासी है। जीआरपी सेंट्रल स्टेशन पर मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली पुलिस भी आ गई है। अभी पुलिस यह नहीं बता रही है कि अपहरणकर्ता भाग गए हैं या गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मुकदमा कारवाल नगर थाने में दर्ज है।
- अपहृत का नाम : अनुज सिंह (14 वर्ष)
- पिता : प्रेम बाबू, इलेक्ट्रानिक्स कारोबारी
- पता : मकान नंबर 21, गली संख्या-4, फेज-4, शिव विहार, थाना कारवाल नगर, दिल्ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।