Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: महिला कैब चालक से लूट की कोशिश, कांच की टूटी बोतल से किया गले पर हमला; सात टांके आए

    By Rakesh Kumar SinghEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 09:26 PM (IST)

    सुल्तानपुरी में 20 साल की युवती अंजलि को टक्कर मारने के बाद घसीटकर मार डालने की घटना को लोग भूल भी नहीं पाए हैं कि उत्तरी जिला के कश्मीरी गेट थाना क्षेत्र में भी उबर की महिला कैब चालक प्रियंका को बदमाश ने लूटपाट के दौरान घायल कर दिया।

    Hero Image
    महिला कैब चालक से कैब लूटने की कोशिश, कांच की टूटी बोतल से किया गले पर हमला; सात टांके आए

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुल्तानपुरी में 20 साल की युवती अंजलि को टक्कर मारने के बाद घसीटकर मार डालने की घटना को लोग भूल भी नहीं पाए हैं कि उत्तरी जिला के कश्मीरी गेट थाना क्षेत्र में भी उबर की महिला कैब चालक प्रियंका को बदमाश ने लूटपाट के दौरान घायल कर दिया। घटना रविवार देर रात ढाई बजे की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाश ने पहले ईंट मारकर कैब का शीशा तोड़ दिया, उसके बाद उसका मोबाइल व कैब लूटने की कोशिश की। विरोध जताने पर उसने टूटी हुई कांच की बोतल से प्रियंका के गले पर वार कर जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में पीड़िता द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को काल करने पर बदमाश मौके से भाग खड़ा हुआ।

    मामले को लेकर उबर की ओर से कही गई ये बात-

    उबर की ओर से कहा गया, ''चालक ने जो किया वह भयावह है। हम ड्राइवर के संपर्क में हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उनके चोट से संबंधित चिकित्सा खर्च को उबर के तीसरे पक्ष के बीमा भागीदार के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन बीमा के तहत कवर किया जाएगा। हम उनकी जांच में कानून प्रवर्तन अधिकारियों का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।''

    महिला को पहुंचाया घर

    सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीसीआर ने उसका पास के अस्पताल में उपचार करवा सोमवार तड़के उसे समयपुर बादली स्थित घर पहुंचा दिया। इस मामले में कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

    जानकारी के मुताबिक प्रियंका, समयपुर बादली में अपने माता-पिता के साथ रहती है और पिछले चार साल से उबर कैब चला जीविका का पालन करती है। वह समयपुर बाइली के लिवासपुर में गली नंबर 30 में रहती है। प्रियंका शादीशुदा है लेकिन पति से अलग रह रही है।

    कोहरे के कारण रफ्तार थी धीमी

    प्रियंका का कहना है कि रविवार देर रात करीब ढाई बजे जब वह किसी काल पर पैसेंजर के पास बस अड्डा के प्रवेश द्वार के सामने जा रही थी। अधिक कोहरा होने के कारण वह धीमी रफ्तार में चल रही थी तभी अचानक एक बदमाश ने चालक की तरफ आकर ईंट मारकर शीशा तोड़ दिया।

    शीशा तोड़ने पर वह डर गई। बदमाश ने करीब आकर पहले उसका मोबाइल छीनने लगा। मोबाइल छीनने में नाकाम होने पर उसने चाभी लेकर कैब लूटने की कोशिश की। महिला ने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि वह कैब न लूटे। कैब उसकी नहीं है वह किसी और की कैब चलाती है। तब बदमाश ने टूटी हुई कांच की बोतल से गले पर वार कर दिया।

    ये भी पढ़ें- Delhi Crime: हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर सामाजिक कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित

    पुलिस को कॉल करते ही भागा बदमाश

    घायल होने के बावजूद जब महिला ने जब 112 नंबर पर पुलिस को काल कर दी, तब बदमाश मौके से भाग गया। पीड़िता का कहना है कि पीसीआर ने मौके पर पहुंचकर उसे पहले किसी अस्पताल में भर्ती करा दिया। बेहोश हो जाने के कारण उसे पता नहीं लग पाया कि उसे किस अस्पताल ले जाया गया।

    अस्पताल में उपचार कराने के बाद उसे घर छोड़ दिया गया। सोमवार सुबह साढे छह बजे होश आने पर वह खुद को घर में मिली। जिसके बाद उसने अपने कुछ रिश्तेदार को आपबीती बताई। प्रियंका का कहना है कि उसने अभी न तो थाना पुलिस को शिकायत दी है और न ही उबर को घटना के बारे में जानकारी दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner