Delhi News: अरबिंदो कॉलेज में छात्राओं से बदसलूकी, डांस सोसाएटी के कोरियोग्राफर पर आरोप; पुलिस कर रही जांच
दिल्ली विश्वविद्यालय के अरबिंदो कालेज में छात्राओं से बदसलूकी और मारपीट की गई है जिसका आरोप कॉलेज की डांस सोसाएटी के पूर्व अध्यक्ष और कोरियोग्राफर पर लगे हैं। मामले में कोरियोग्राफर के खिलाफ मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। डांस सोसाएटी में शामिल होने वाली छात्राओं का आरोप है कि आरोपित उन्हें प्रताड़ित करता था।

उदय जगताप, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के अरबिंदो कॉलेज में छात्राओं से बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। बदसलूकी के आरोप कॉलेज की डांस सोसाएटी के पूर्व अध्यक्ष और कोरियोग्राफर पर लगे हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पदाधिकारी और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की सचिव अपराजिता ने मामले में कोरियोग्राफर के खिलाफ मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छात्राओं ने लगाए आरोप
अरबिंदो कॉलेज मार्निंग और ईवनिंग में क्रंक नाम से छात्र डांस सोसाएटी चलाते हैं। सोसाएटी में पिछले वर्ष तक एक छात्र अध्यक्ष था। पढ़ाई पूरी होने के बावजूद उसने कोरियोग्राफर के रूप में सोसाएटी में जाना जारी रखा।
डांस सोसाएटी में शामिल होने वाली छात्राओं का आरोप है कि आरोपित उन्हें प्रताड़ित करता था। डांस सीखाने के नाम पर उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की जाती है। विरोध करने पर उन्हें सोसाएटी और कॉलेज से निकलवाने की धमकी दी जा रही थी।
यह भी पढ़ें- प्रोफेसर स्तर के वरिष्ठ डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा दिल्ली AIIMS, दस डिपार्टमेंट सिर्फ एक के सहारे
लड़कियां बोलीं सभी डरे हुए थे
इसकी शिकायत छात्राओं ने कई बार कालेज प्रशासन से की। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई। बाद में एक पीड़ित छात्रा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अपनी आपबीती सुनाई। इसका संज्ञान डूसू की सचिव अपराजिता ने लिया। उन्होंने छात्रा से मुलाकात की। उन्होंने कहा, सभी डरे हुए थे। उन्होंने हिम्मत बंधाई और पीड़िताओं को मालवीय नगर थाने ले जाकर आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
एबीवीपी छात्राओं की सुरक्षा की मांग के लिए करेगी प्रदर्शन
अपराजिता ने बताया कि पुलिस से शिकायत के बाद सोसाएटी को कालेज ने बंद कर दिया है। सोमवर को कालेज में एबीवीपी छात्राओं की सुरक्षा की मांग के लिए प्रदर्शन करेगी। पूरे मामले में अरबिंदो कालेज के प्राचार्य प्रो. विपिन अग्रवाल से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।