Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के नामी स्कूल का छात्र पिता की डांट से घर छोड़कर भागा, पढ़ाई के डर से मजदूरी करने वाले बच्चे की कहानी

    By mohammed saqib Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 03 Mar 2025 08:37 PM (IST)

    दिल्ली क्राइम ब्रांच ने रोहिणी के बुध विहार थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़के को तमिलनाडु के कृष्णागिरी से बरामद किया है। लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट 21 फरवरी को दर्ज कराई गई थी। तकनीकी निगरानी के आधार पर पीड़िता को तमिलनाडु के कृष्णागिरी के स्पिकोट थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि लड़का मजदूरी कर रहा है।

    Hero Image
    लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट 21 फरवरी को दर्ज कराई गई थी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रोहिणी के बुध विहार थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़के को क्राइम ब्रांच की टीम ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी से बरामद कर लिया है। लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट 21 फरवरी को बुध विहार थाने में दर्ज कराई गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु के कृष्णागिरी से बरामद

    अपराध शाखा के उपायुक्त के अनुसार, टीम ने विभिन्न व्यक्तियों, पीड़िता के माता-पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों से जानकारी जुटाई।

    तकनीकी निगरानी के आधार पर पीड़िता को तमिलनाडु के कृष्णागिरी के स्पिकोट थाना क्षेत्र से बरामद किया गया।

    दिल्ली के नामी स्कूल में पढ़ता है छात्र

    पूछताछ में उसने बताया कि वह कनॉट प्लेस के एक नामी स्कूल में 11वीं का छात्र है और पढ़ाई में उसकी कोई रुचि नहीं है। वह अंतिम परीक्षा नहीं देना चाहता था।

    21 फरवरी को वह घर से निकला और अपने पिता को संदेश भेजा कि वे उसे न खोजें। इसके बाद वह तमिलनाडु पहुंचा और वहां काम करने लगा। जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि लड़का मजदूरी कर रहा है।

    लापता लड़के को संबंधित थाने के जांच अधिकारी और उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।

    यह भी पढ़ें : दोस्त नहीं रहे दोस्त...विवाद सुलझाने आए युवक की पेचकस से गोदकर हत्या, कहानी दर्दनाक