नाबालिग ने बुजुर्ग पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, बार-बार बयान बदल रही है पीड़िता
बुजुर्ग पर नाबालिग ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता आरोपी के घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका की बेटी है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता बार- बार अपना बयान बदल रही है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। मोतीनगर के कर्मपुरा इलाके में एक 63 वर्ष के बुजुर्ग पर नाबालिग ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता आरोपी के घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका की बेटी है। आरोप है कि पीड़िता तीन दिन पहले अपनी मां की जगह काम करने गई थी, उसी दौरान आरोपी ने दुष्कर्म किया था।
पीड़िता ने घर पहुंच अपनी मां को घटना के बारे में जानकारी दी। पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया। इसके बाद आरोपी द्वारा दबाव बनाने पर उसने शिकायत वापस ले ली।
सोमवार को जब आस पड़ोस के लोगों और एक एनजीओ को घटना की जानकारी मिली तो वे लोग पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के मांग की। इसके बाद मोती नगर पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता बार- बार अपना बयान बदल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।