Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: गर्लफ्रेंड की विश पूरी करने के लिए घर का लुटेरा बन गया नाबालिग, मां के गहने बेचकर खरीदा आईफोन, और फिर...

    Updated: Wed, 07 Aug 2024 07:35 PM (IST)

    Delhi Crime News गर्लफ्रेंड को जन्मदिन पर आईफोन का तोहफा देने के लिए नाबालिग ने मां के आभूषण चुरा लिए। वह जेवरात को बेचकर आईफोन खरीदकर गिफ्ट करना चाहता था। मां को पहले इस बारे में कुछ नहीं पता था। चोरी के बाद से बेटा फरार चल रहा था। मां ने थाने में जेवर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

    Hero Image
    गर्लफ्रेंड को जन्मदिन पर आइफोन का तोहफा देने के लिए नाबालिग ने मां के आभूषण पर किया हाथ साफ।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। नजफगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर में अपनी ही मां के जेवरात चुरा लिए, क्योंकि वह अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर उसे एक आईफोन गिफ्ट करना चाहता था। नाबालिग आरोपी ने आईफोन खरीद भी लिया। लेकिन जल्द ही उसका राज खुल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने नाबालिग और जेवरात खरीदने वाले एक आभूषण कारोबारी को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी आभूषण कारोबारी का नाम कमल वर्मा है। पुलिस ने नाबालिग व आभूषण कारोबारी के पास से आईफोन और बेचे गए जेवरात बरामद कर लिए हैं। नाबालिग नौवीं कक्षा का छात्र है।

    महिला ने थाने दर्ज कराई चोरी की शिकायत

    द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि तीन अगस्त को एक महिला ने अपने घर में चोरी की शिकायत नजफगढ़ थाना पुलिस को दी थी। पीड़िता ने बताया कि किसी ने दो अगस्त को सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे के बीच घर में रखे लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए।

    वारदात के बाद से गायब था नाबालिग बेटा

    नजफगढ़ थाना पुलिस ने प्राथमिकी कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने सबसे पहले घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। घटना के समय पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने घर वालों से पूछताछ की तो पता चला कि वारदात के बाद से महिला का नाबालिग बेटा गायब है।

    स्कूल के छात्रों से आईफोन का चला पता

    पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच पुलिस ने पीड़ित पक्ष के स्वजन, पड़ोसियों व नाबालिग के स्कूल के छात्रों से पूछताछ की तो पता चला कि नाबालिग ने एक-दो दिन पहले महंगा आईफोन खरीदा है। पुलिस का शक अब यकीन में बदल गया। नाबालिग की तलाश के लिए धर्मपुरा, ककरोला, नजफगढ़ के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई।

    नाबालिग ने चोरी स्वीकारी

    इस दौरान पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया। उसके पास से खरीदा गया आईफोन बरामद हो गया। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने चोरी की वारदात में अपना हाथ होने की बात स्वीकार कर ली। बाद में उसकी निशानदेही पर कमल वर्मा को दबोच लिया गया।

    पिता की पहले ही हो चुकी है मौत

    पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने 45 ग्राम सोने की दो चेन एक दोस्त के जरिए दो लाख रुपये में आभूषण कारोबारी को बेची थी। नाबालिग के पिता की मृत्यु हो चुकी है। मां ने आईफोन खरीदने के लिए नाबालिग को पैसे देने से मना किया था। इसलिए उसने अपने ही घर में चोरी कर ली।