Delhi Metro: आंधी के कारण दिल्ली मेट्रो सेवा प्रभावित, कई लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही में देरी
राजधानी दिल्ली में आंधी के कारण मेट्रो ट्रैक पर ओएचई और अन्य वस्तुएं गिरने से दिल्ली मेट्रो की सेवा प्रभावित हुई है। रेड यलो और पिंक लाइनों पर कुछ हि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार की शाम तेज आंधी और बारिश दिल्ली मेट्रो सेवा प्रभावित रही। कई लाइनों पर मेट्रो की आवाजाही में देरी हुई।
ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन) में ब्रेकडाउन और ट्रैक पर गिरने वाली अन्य वस्तुओं के कारण मेट्रो की कुछ लाइनों पर सेवाएं प्रभावित हो गईं।
खासतौर पर रेड, यलो, और पिंक लाइनों पर आंधी और बारिश का असर देखने को मिला। इन लाइनों पर सेवा को नियंत्रित करने के लिए डीएमआरसी की ओर से तेजी से काम शुरू किया गया।
पिंक लाइन पर स्थिति पूरी तरह से सामान्य हुई
मरम्मत के बाद पिंक लाइन पर स्थिति अब सामान्य कर दी गई है और यहां पर ट्रेन सेवाएं बिना किसी रुकावट के चल रही हैं। वहीं, रेड लाइन (Dilshad Garden से New Bus Adda) और यलो लाइन (Vishwavidyalaya से Samaypur Badli) पर ट्रेनें एकल ट्रैक पर चल रही हैं।
इसकी वजह से यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो रही है। इन दोनों लाइनों पर ओएचई की मरम्मत के बाद ट्रेन सेवाओं को फिर से सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं।
अन्य सभी लाइनों पर जहां आंधी का कोई प्रभाव नहीं पड़ा, सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और जल्द ही स्थिति सामान्य होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में 79KM की रफ्तार से चली 'डरावनी' आंधी; पेड़ उखड़े फिर बिजली कड़की और ओले गिरे, थम गया शहर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।