Udit Singhal : जानिये- कांच से रेत बनाने वाले उदित के बारे में, संयुक्त राष्ट्र तक रौशन किया देश का नाम

Udit Singhal दो साल पहले उदित ने घरेलू कांच के कचरे को निस्तारण करने के लिए लोगों की जागरूक करने की मुहिम शुरू की थी। उदित के कार्य को सराहते हुए संयुक्त राष्ट्र ने उन्हें विश्व के 17 युवा प्रणेताओं की सूची में शामिल किया है।