Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में कबूतरों को दाना खिलाने पर लगने जा रहा है बैन, दो सप्ताह में MCD जारी करेगा एडवाइजरी

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 10:05 PM (IST)

    दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सार्वजनिक स्थानों पर कबूतरों को दाना डालने से रोकने के लिए दो हफ्ते में एडवाइजरी जारी करेगा। यह फैसला कबूतरों से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों को देखते हुए लिया गया है। एडवाइजरी में लोगों से सड़कों और बालकनियों पर दाना न डालने की अपील की जाएगी। चिकित्सकों के अनुसार कबूतरों की बीट से फेफड़ों के संक्रमण जैसी बीमारियां हो सकती हैं।

    Hero Image
    सार्वजनिक स्थानों पर कबूतरों को दाना डालने पर एमसीडी लगाएगा रोक।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर कबूतरों को दाना डालने पर दिल्ली नगर निगम (MCD) रोक लगाने जा रही है। कबूतर से स्वास्थ्य को होने नुकसान को देखते हुए निगम अगले दो हफ्ते में इस संबंध में एडवाइजरी जारी करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि दैनिक जागरण ने गत जून में कबूतरों से होने वाले नुकसान को लेकर समाचारीय अभियान चलाया था। इसके बाद नगर निगम में इसे लेकर हलचल बढ़ी है। निगम के एक अधिकारी ने बताया कि एडवाइजरी तैयार की जा रही है।

    उन्होंने कहा कि लोगों से सड़कों, फुटपाथों, बालकनी और छतों पर कबूतरों को दाना न डालने का अनुरोध किया जाएगा। फिलहाल सख्त कार्रवाई की योजना नहीं है, लेकिन समस्या बढ़ने पर अतिरिक्त कदम उठाए जा सकते हैं।

     इसी वर्ष राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार, एमसीडी, एनडीएमसी और पीडब्ल्यूडी को नोटिस जारी कर कबूतरों के दाने वाले स्थलों पर बीट के धूल में मिलकर फेफड़ों की बीमारियां फैलाने की आशंका पर जवाब मांगा था।

    चिकित्सकों का कहना है कि कबूतरों की बीट में बैक्टीरिया और फंगस हो सकते हैं, जो गंभीर एलर्जी, फेफड़ों के संक्रमण और फाइब्रोसिस जैसी पुरानी बीमारियों का कारण बन सकते हैं। हालांकि, दिल्ली में कबूतरों से जुड़ी कोई पुष्ट बीमारी का मामला अब तक सामने नहीं आया है।

    एमसीडी का कहना है कि यह अपील लोगों की सेहत और पक्षियों की आबादी नियंत्रण, दोनों के लिए जरूरी है। आने वाले माह में हालात के आधार पर आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में सात साल से बड़े वाहनों के लिए बंद है नत्थू काॅलोनी फ्लाईओवर, Rekha Gupta सरकार ने तलब की रिपोर्ट