दिल्ली के इस इलाके में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, MCD ने वर्षों के अवैध कब्जे को घंटों में हटाया
दिल्ली एमसीडी ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से पुल मिठाई क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया। इस कार्रवाई से तीस हजारी न्यायालय कश्मीरी गेट और चांदनी चौक जैसे इलाकों में यातायात सुगम होगा। 45 से अधिक झुग्गियों को हटाया गया तथा कई ट्रक सामान जब्त किया गया। स्थानीय दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की थी अब पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा है ताकि अतिक्रमण दोबारा न हो।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के प्रमुख रेलवे ब्रिज पुल मिठाई पर वर्षों से अतिक्रमण को कुछ घंटे में एमसीडी ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से हटा दिया। करीब एक किमी तक सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इससे तीस हजारी न्यायालय, बर्फखाना चौक, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, आजाद मार्केट व चांदनी चौक की राह आसान हो गई है। अभियान के तहत 45 से अधिक झुग्गियों को साफ किया गया है। चार ट्रक सामान जब्त किए गए।
अतिक्रमण हटाने में लाहौरी गेट पुलिस का सहयोग मिला। जिसके महिला व पुरुष कांस्टेबल तैनात रहे। थोड़ा विरोध प्रदर्शन भी हुआ, लेकिन पुलिस ने मामले को संभाल लिया। इस अतिक्रमण को हटाने की मांग वर्षों से स्थानीय निवासियों के साथ ही आस-पास के बाजारों के दुकानदार कर रहे थे। यह झुग्गियां यहां करीब 30 वर्ष से है। यह सूखे मेवे, अनाज व मसालों के बाजार के रूप में पहचान बना रहा था। जहां नकली व खराब गुणवत्ता के उत्पाद सस्ते दर पर बेचे जा रहे थे।
दुकानदारों ने एमसीडी से की थी ये मांग
पूर्व में भी इसे हटाने के कई बार प्रयास हुए, लेकिन यह फिर आकर बस जाती है। ऐसे में यहां के दुकानदारों ने एमसीडी से मांग करते हुए कहा कि अगर सड़कों के साथ ही फुटपाथ को भी अतिक्रमण मुक्त रखना है तो इस एक किमी से अधिक के स्थान को सरफेस पार्किंग के लिए आवंटित कर दी जानी चाहिए।
एक साथ 500 से अधिक वाहनों की पार्किंग
यह जगह इतनी बड़ी है कि यहां एक साथ 500 से अधिक वाहनों की पार्किंग हो सकती है। इससे न सिर्फ सदर बाजार व आजाद मार्केट को पार्किंग की सुविधा मिल सकेगी, बल्कि जाम से भी राहत मिलेगी । इसके साथ ही इससे नगर निगम को लाखों रुपये प्रति वर्ष की आय भी हो सकेगी।
दुकानदारों के मुताबिक यहां न सिर्फ स्थाई बाजार बस गए थे। बल्कि यहां लोग रहते भी थे। उन झुग्गियों में प्रतिबंधित नशीली वस्तु, अवैध शराब की बिक्री के साथ जेब तराशी व अपराध की घटनाएं भी अंजाम दी जा रही थी।
अतिक्रमण के विरूद्ध जोन में विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। - वंदना राव, उपायुक्त, सिटी-एसपी जोन
हमारी मांग है कि अतिक्रमण मुक्त कराए गए पुल, फुटपाथ व सड़कों को आगे अतिक्रमण से बचाने के लिए एमसीडी द्वारा सरफेस पार्किंग की व्यवस्था की जाए। कम से कम 500 वाहनों की पर्किंग हो सकेगी। अन्यथा फिर अतिक्रमण हो जाएगा। - राजेंद्र शर्मा, महासचिव, फेडरेशन आफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।