Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के इस फेमस इलाके में चला MCD का बुलडोजर, विरोध के बीच कई इलाकों से हटाया गया अतिक्रमण

    Updated: Sat, 03 May 2025 08:14 PM (IST)

    शाहदरा दक्षिणी जोन की टीम ने गाजीपुर गांव के आसपास से अतिक्रमण हटाया। यहां लोगों ने सड़क किनारे टीन तिरपाल से अस्थायी ठिये बनाए हुए थे। उन्हें निगम की टीम ने बुलडोजर से तोड़ दिया। गाजीपुर सब्जी मंडी के आसपास और सामने सड़क किनारे बनी झुग्गियों को तोड़ा गया। इसी जोन की टीम ने न्यू अशोक नगर वार्ड में आधा दर्जन वाहनों को जब्त किया।

    Hero Image
    यमुनापार में चला निगम का बुलडोजर, कई इलाकों से अतिक्रमण हटाया।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। नगर निगम ने यमुनापार में शनिवार को कई स्थानों से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान निगम की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। सड़क किनारे बनी झुग्गी और अस्थायी दुकानों को बुलडोजर से तोड़ा गया। कई रेहड़ियों को जब्त किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम के शाहदरा उत्तरी जोन की सामान्य ब्रांच, स्वास्थ्य विभाग और अनुरक्षण विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर खजूरी चौक से श्रीराम कालोनी तक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। टीम को देख वहां पर अफरा-तफरी मच गई। कई विक्रेता रेहड़ी लेकर चले गए। लेकिन कुछ रेहड़ियों को निगम की टीम ने सामान समेत जब्त कर लिया। इसे लेकर रहेड़ी वाले विरोध करने लगे तो पुलिस ने उनको वहां से हटाया।

    नारियल पानी बेचने वाले एक विक्रेता ने फुटपाथ को घेर कर अपनी अस्थायी दुकान बनाई हुई थी, निगम की टीम ने बुलडोजर से उसे तोड़ दिया। इसी तरह अन्य अस्थायी दुकानों को यहां से हटाया गया।

    रोड पर खड़े आधा दर्जन वाहनों को जब्त किया

    शाहदरा दक्षिणी जोन की टीम ने गाजीपुर गांव के आसपास से अतिक्रमण हटाया। यहां लोगों ने सड़क किनारे टीन, तिरपाल से अस्थायी ठिये बनाए हुए थे। उन्हें निगम की टीम ने बुलडोजर से तोड़ दिया। गाजीपुर सब्जी मंडी के आसपास और सामने सड़क किनारे बनी झुग्गियों को तोड़ा गया। इसी जोन की टीम ने न्यू अशोक नगर वार्ड में नहर के किनारे वाली रोड पर खड़े आधा दर्जन वाहनों को जब्त किया। पुलिस के सहयोग के कई चालान किए गए।

    यह भी पढ़ेंः 'बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने के लिए होंगे मजबूर', स्कूल फीस एक्ट की तारीफ में बोलीं CM रेखा गुप्ता