Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi: मयूर विहार फेस-1 में डॉगी को एमसीडी कर्मचारियों ने लाठी से पीटा, पिल्लों को बैग में भरकर फेंका

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 03 Oct 2022 06:18 PM (IST)

    दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 में पॉकेट-5 स्थित डीडीए फ्लैट में रह रही डॉगी और उसके बच्चों को लाठी से पीटने का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि डॉगी को पीटकर वहां से बाहर निकाल दिया और वहीं बच्चों को सीमेंट के कट्टे (बैग) में भरकर कहीं फेंक दिया।

    Hero Image
    मयूर विहार फेस-1 में डॉगी को एमसीडी कर्मचारियों ने लाठी से पीटा।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 में पॉकेट-5 स्थित डीडीए फ्लैट में रह रही डॉगी और उसके बच्चों को लाठी से पीटने का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि डॉगी को पीटकर वहां से बाहर निकाल दिया और बच्चों को सीमेंट के कट्टे (बैग) में भरकर कहीं फेंक दिया गया। ये बच्चे करीब 15 दिन के थे। आरोप है कि इन्हें दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने पीटा था। यह मामला 30 सितंबर का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि आरडब्ल्यू के अध्यक्ष महेंदर, सेक्रेटरी नितिन, संदीप उपाध्यक्ष संदीप की शिकायत पर एमसीडी के सेनेटरी इंचार्ज ने अपनी टीम को भेजकर उस डॉगी को पीटा। वहीं, सोसायटी के लोगों का कहना है कि यह डॉगी वहां के लोगों पर हमला कर दे थी।

    दूध पिलाते समय पीटा

    इस डॉगी को तब पीटा गया जब वह अपने पिल्लों को दूध पिला रही थी। पिटाई के बाद डॉगी तो कहीं भाग गई लेकिन बच्चों को बैग में भरकर कहीं फेंक दिया गया।

    ये भी पढ़ें- Delhi Nursery Admission: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, यहा जानिए पूरी डिटेल