Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में मंदिर-मस्जिदों से कितनी दूरी पर खोल सकते मीट की दुकान, नई लाइसेंस नीति को मिली मंजूरी

    By AgencyEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 10:17 PM (IST)

    दिल्ली में धार्मिक स्थलों के आसपास मीट की दुकान खोलने को लेकर नीति को मंजूरी दी गई। नई नीति के तहत किसी भी धार्मिक स्थल के आसपास एक दूरी तय की गई है जिसके दायरे में मांस की दुकान खोलने पर प्रतिबंध रहेगा। इधर दिल्ली मीट मर्चेंट्स एसोसिएशन ने नीति का विरोध करते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    दिल्ली में मंदिर-मस्जिदों से कितनी दूरी पर खोल सकते मीट की दुकान

    पीटीआई, नई दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली नगर निगम की बैठक में सदन की मंजूरी गए 58 में से 54 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। इस दौरान नगर निगम की बैठक में दिल्ली में धार्मिक स्थलों के आसपास मीट की दुकान खोलने को लेकर नीति को मंजूरी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई नीति के तहत यह है दूरी

    नई पारित नीति के तहत किसी भी धार्मिक स्थल के 150 मीटर के दायरे में मांस की दुकान खोलने पर प्रतिबंध रहेगा। नई नीति के मुताबिक, मीट की दुकान और धार्मिक स्थल या श्मशान घाट के बीच न्यूनतम दूरी 150 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए।

    प्रस्ताव में जिक्र किया गया कि अगर लाइसेंस मिलने के बाद पूजा स्थल अस्तित्व में आता है तो एमसीडी दुकान और धार्मिक स्थल के बीच की दूरी पर विचार नहीं करेगी। यदि आवेदक मस्जिद समिति या इमाम से एनओसी प्राप्त करता है, तो यह मस्जिद के आसपास सूअर के मांस को छोड़कर अनुमोदित प्रजातियों की बिक्री करने वाली मांस की दुकान खोलने की अनुमति देता है।

    मीट मर्चेंट्स एसोसिएशन ने किया विरोध

    इधर दिल्ली मीट मर्चेंट्स एसोसिएशन ने नीति का विरोध करते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। एसोसिएशन ने कहा कि अगर नीति वापस नहीं ली गई तो वह मामले को अदालत में ले जाएगी और एमसीडी पर प्रदर्शन करने की धमकी दी। नीति के मुताबिक मीट की दुकान और धार्मिक स्थल के बीच की दूरी सार्वजनिक रास्ते या सड़क से ही मापी जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- 'शराब पॉलिसी क्यों बदली?', BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने CM अरविंद केजरीवाल से पूछे ये 6 सवाल

    एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में मांस की दुकानों के लिए नए या नवीनीकृत लाइसेंस देने की नीति पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद लागू होगी और अन्य सभी मौजूदा नीतियों की जगह लेगी। धार्मिक स्थलों पर आने वाले लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इसे मंजूरी दी गई है।

    लाइसेंस के लिए तय की गई फीस

    पॉलिसी में पूर्ववर्ती उत्तर, दक्षिण और पूर्वी निगमों में मांस की दुकानों के लिए लाइसेंस जारी करने और नवीनीकरण के लिए दुकानों के लिए 18,000 रुपये और प्रोसेसिंग यूनिट के लिए 1.5 लाख रुपये तक की फीस तय की गई है। लाइसेंस दिए जाने की तारीख से हर तीन वित्तीय वर्षों के बाद सभी शुल्क और जुर्माने में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- दीपावली से पहले अरविंद केजरीवाल का सफाई कर्मचारी को बड़ा तोहफा, 5000 सफाईकर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास