महिला ने रिश्वत के लिए दिए 35 हजार... अचानक आ धमकी CBI की टीम; रंगे हाथ पकड़ा गया MCD का कर्मचारी
सीबीआई ने दक्षिणी दिल्ली में एमसीडी के एक कर्मचारी को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। कर्मचारी राम ललित भंडारी पर ग्रेच्युटी जारी करन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एमसीडी में कार्यरत कर्मचारी को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में साउथ दिल्ली के गुलमोहर पार्क स्थित दफ्तर में कार्रवाई की है।
एमसीडी का कर्मचारी है आरोपी
बताया गया कि आरोपी राम ललित भंडारी एमसीडी का कर्मचारी है। शिकायतकर्ता के पति की ग्रेच्युटी राशि जारी करने के लिए उसने 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। महिला ने सुबूतों के साथ इसकी शिकायत की थी।
सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
बृहस्पतिवार को दोपहर बाद महिला ने गुलमोहर पार्क स्थित दफ्तर एमटीएस ललित भंडारी को घूस की रकम थमाई। इतने में सीबीआई टीम आ धमकी और आरोपी को दबोच लिया। फिलहाल सीबीआई की टीम कार्रवाई में जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।