दक्षिणी दिल्ली में एमसीडी ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, लोगों ने एक कर्मचारी को पीटा; पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में एमसीडी के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। पीड़ित परमिंदर ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि अतिक्रमण हटाते समय ओम प्रकाश और उसके परिवार ने उन पर हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। फतेहपुर बेरी में शुक्रवार को एमसीडी के अतिक्रमणरोधी अभियान के दौरान उसके कर्मचारी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के बयान के आधार पर शनिवार को पुलिस ने सरकारी कार्य बाधा पहुंचाने, मारपीट करने समेत अन्य संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों का नाम शिकायत में दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता परमिंदर घिटोरनी पहाड़ी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। वह एमसीडी में पर्यावरण प्रबंधन विभाग में नौकरी करते हैं। वह पिछले एक साल से वार्ड संख्या 158, भाटी चंदन होला गांव के लिए सुपरवाइजर नियुक्त हैं।
पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमणरोधी अभियान चला रहे
पीड़ित का आरोप है कि 27 जून की दोपहर वह मेनटेनेंस डिवीजन के जेई के नेतृत्व में अपने एमसीडी स्टाफ व फतेहपुर बेरी थाना पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमणरोधी अभियान चला रहे थे। इस दौरान मस्जिद वाली गली में लोगों ने नाले के ऊपर अपने घर में जाने का रास्ते में रैंप बना रखा था। इसे तोड़ने के दौरान ओम प्रकाश नामक व्यक्ति वहां आया और लोगों को भड़काने लगा। थोड़ी देर में उसके बेटे अंकित व विवेक, भतीजे संदीप व रिंकू और भाई श्रीपाल मौके पर आ गए।
आरोपियों ने एक साथ मिलकर पीड़ित पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित की लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपित धक्का मुक्की करने लगे। पुलिस ने पीड़ित को बचाकर निकाला और पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।