Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MCD Polls: CM केजरीवाल ने योगशाला शिक्षकों को बांटे चेक, भाजपा ने लगाया चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Fri, 02 Dec 2022 02:24 PM (IST)

    Delhi MCD Election 2022 भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। साथ ही भाजपा ने इस मामले की राज्य चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है।

    Hero Image
    MCD Polls: CM केजरीवाल ने योगशाला शिक्षकों को बांटे चेक

     नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi MCD Election 2022: योगशाला शिक्षकों को चेक वितरित किए जाने का भाजपा ने विरोध किया है। भाजपा निगम चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक आशीष सूद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने राज्य चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के साथ रिश्वत देने का मामला दर्ज कराने की मांग की है। नई दिल्ली के जिला चुनाव अधिकारी के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

    चुनाव आयोग से की गई शिकायत

    प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि विदेशी एनजीओ से मिले फंड के वितरण के लिए मुख्यमंत्री ने कन्स्टीट्यूशन क्लब में कार्यक्रम आयोजित किया है। इसकी जानकारी मिलते ही चुनाव आयोग से शिकायत की गई। आयोग के निर्देश के बावजूद चेक वितरित किए गए। जिला चुनाव अधिकारी ने भी कार्यक्रम नहीं रुकवाया।

    उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में अपनी हार देखकर मुख्यमंत्री रिश्वत बांट रहे हैं। यह गंभीर मामला है। चुनाव आयोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही रिश्वत देने का मामला दर्ज किया जाए।

    जिला चुनाव अधिकारी की भूमिका से निष्पक्ष चुनाव होने पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इसे ध्यान में रखकर चुनाव आयोग को जिला चुनाव अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चाहिए।भाजपा ने इस मामले की राज्य चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है।

    MCD Elections: जब तक आपका भाई जिंदा है, योग क्लासेज जारी रहेंगी; प्रचार के अंतिम दिन केजरीवाल का बड़ा दांव

    comedy show banner