Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में एमबीए का छात्र मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार, आर्थिक तंगी से जूझने के कारण करता था हेराफेरी

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:00 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली में फ्लिपकार्ट के एक कर्मचारी को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जिसकी पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है एमबीए का छात्र है और टीम लीडर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने उसके पास से चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आर्थिक तंगी के कारण उसने चोरी की और सीसीटीवी से बचने के लिए बिजली काट देता था।

    Hero Image
    मोबाइल चुराते हुए एमबीए का छात्र गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण पश्चिमी जिले की एंटी बर्गलरी सेल ने फ्लिपकार्ट कर्मचारी को मोबाइल फोन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान उत्तम नगर के मोहन गार्डन निवासी 27 वर्षीय मनीष कुमार उर्फ बिलाल के रूप में हुई है। आरोपित एमबीए छात्र है और कंपनी में टीम लीडर के रूप में जुड़ा था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के दो आइफोन सहित तीन मोबाइल बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि नौ अगस्त को पालम डाबरी रोड स्थित फ्लिपकार्ट की ओर से राहुल ने स्टोर से मोबाइल फोन चोरी की शिकायत दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने तकनीकी निगरानी से आरोपित की पहचान की और उसे 13 अगस्त को सागरपुर इलाके से पकड़ लिया।

    टीम लीडर के रूप में 10 माह पहले ही जुड़ा

    पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह कंपनी में टीम लीडर के रूप में 10 माह पहले ही जुड़ा था। आर्थिक तंगी होने के कारण उसे रुपयों की जरूरत थी। इसके लिए उसने उसने मोबाइल फोन चुराना शुरू कर दिया। वारदात के दौरान वह सीसीटीवी फुटेज में आने से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरे की बिजली आपूर्ति कनेक्शन भी काट देता था।

    यह भी पढ़ें- 1971 युद्ध की यादों वाले कारतूस रखने पर दिल्ली HC ने दी राहत, सैन्य अधिकारी के बेटे के खिलाफ FIR रद्द