दिल्ली में एमबीए का छात्र मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार, आर्थिक तंगी से जूझने के कारण करता था हेराफेरी
दक्षिणी दिल्ली में फ्लिपकार्ट के एक कर्मचारी को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जिसकी पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है एमबीए का छात्र है और टीम लीडर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने उसके पास से चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आर्थिक तंगी के कारण उसने चोरी की और सीसीटीवी से बचने के लिए बिजली काट देता था।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण पश्चिमी जिले की एंटी बर्गलरी सेल ने फ्लिपकार्ट कर्मचारी को मोबाइल फोन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान उत्तम नगर के मोहन गार्डन निवासी 27 वर्षीय मनीष कुमार उर्फ बिलाल के रूप में हुई है। आरोपित एमबीए छात्र है और कंपनी में टीम लीडर के रूप में जुड़ा था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के दो आइफोन सहित तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि नौ अगस्त को पालम डाबरी रोड स्थित फ्लिपकार्ट की ओर से राहुल ने स्टोर से मोबाइल फोन चोरी की शिकायत दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने तकनीकी निगरानी से आरोपित की पहचान की और उसे 13 अगस्त को सागरपुर इलाके से पकड़ लिया।
टीम लीडर के रूप में 10 माह पहले ही जुड़ा
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह कंपनी में टीम लीडर के रूप में 10 माह पहले ही जुड़ा था। आर्थिक तंगी होने के कारण उसे रुपयों की जरूरत थी। इसके लिए उसने उसने मोबाइल फोन चुराना शुरू कर दिया। वारदात के दौरान वह सीसीटीवी फुटेज में आने से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरे की बिजली आपूर्ति कनेक्शन भी काट देता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।