CLAT 2025 Exam : परीक्षा परिणाम को लेकर आया बड़ा अपडेट, हाईकोर्ट ने दिए ये निर्देश
सीएलएटी 2025 परीक्षा परिणामों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। अदालत ने मामले की सुनवाई 7 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध की है। कोर्ट ने कहा कि छात्रों में काफी बेचैनी है और उनकी बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। इस अनिश्चितता से छात्रों में काफी तनाव है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी को दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को विभिन्न राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर विधि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पिछले साल दिसंबर में आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट-2025 (CLAT-2025) परीक्षा के परिणामों को चुनौती देने वाली याचिकाओं को 7 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध किया। अदालत ने टिप्पणी की कि मामले का शीघ्र निपटारा किया जाएगा।
कोर्ट ने कहा कि छात्रों में काफी बेचैनी है और उनकी बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। कोर्ट ने कहा कि इस अनिश्चितता से छात्रों में काफी तनाव है और कोर्ट केवल यह सुविधा देने के लिए आदेश पारित करना चाहता है कि हम कितनी आसानी से शुरुआत कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2024 में आयोजित CLAT-2025 परीक्षा के नतीजों के खिलाफ दिल्ली, कर्नाटक, झारखंड, राजस्थान, बॉम्बे, मध्य प्रदेश और पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायालयों में याचिकाएं लंबित थीं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी को दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था।
खबर अपडेट की जा रही है...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।