Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire News: मंगोलपुरी की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर स्वाहा

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 26 Feb 2024 10:11 AM (IST)

    बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित एमसीबी स्विच बनाने वाली एक फैक्ट्री में रविवार की देर रात भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत से कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही की आग से कोई हताहत नहीं हुआ। फैक्ट्री का लाखों का माल जलकर राख हो गया।

    Hero Image
    मंगोलपुरी की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर स्वाहा।

    जागरण संवादाता, बाहरी दिल्ली। मंगोलपुरी स्थित एमसीबी स्विच बनाने वाली एक फैक्ट्री में रविवार की देर रात भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत से कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही की आग से कोई हताहत नहीं हुआ। फैक्ट्री का लाखों का माल जलकर राख हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्निशमन के अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कुल 16 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग एक एमसीबी निर्माण फैक्ट्री क्षेत्र में लगी थी। लगभग 150 वर्ग गज की इमारत में बेसमेंट ग्राउंड और तीन मंजिलें शामिल हैं। आग पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी थी और कूलिंग ऑपरेशन जारी है।

    ये भी पढ़ेंः Dog Terror in Delhi: लुटियंस दिल्ली में आवारा कुत्तों के काटने के मामले लगातार बढ़े, एक साल में हजारों लोग हुए शिकार