Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire: दिल्ली के पंजाबी बाग में भीषण आग से ट्राय रेस्टोरेंट जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियां पहुंची

    Delhi Fire News in Hindi राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। बृहस्पतिवार को पंजाबी बाग के एक रेस्तरां में भीषण आग लग गई। गर्मी में आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची।

    By Pradeep ChauhanEdited By: Updated: Thu, 14 Apr 2022 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस आग लगने के मामले की जांच कर रही है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। बृहस्पतिवार को पंजाबी बाग के एक रेस्तरां में भीषण आग लग गई। गर्मी में आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि थोड़ी देर में पूरा ट्राय रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया। हालांकि लोगों ने दमकल विभाग को फोन पर सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची थी, लेकिन आग भंयकर होने के कारण ट्राय रेस्टोरेंट की आग बुझाने के लिए 12 गाड़ियों को लगाया गया। फिलहाल, आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले दिल्ली से सटे गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी के एक फ्लैट में सोमवार शाम आग लग गई।

    इस हादसे में एक महिला व उसकी दो बेटियां बेहोश हो गईं। लोगों ने दरवाजा तोड़कर तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां दो साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि मां व बड़ी बेटी की हालत गंभीर है। अंदेशा जताया जा रहा है कि फ्लैट में लगे गैस गीजर से आग लगी होगी।

    रिवर हाइट्स सोसायटी के 3-बी प्रथम तल के फ्लैट संख्या 114 में ललित वर्मा पत्नी श्वेता व दो बेटियों दिव्यांशी व भूमि के साथ रहते हैं। वह दिल्ली में अधिवक्ता हैं। सोमवार को पत्नी व दो बेटी घर पर थीं। अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने बताया कि जब दरवाजा तोड़ा गया तो श्वेता, दिव्यांशी व भूमि बेहोश थीं। संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल से उन्हें नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां भूमि को मृत घोषित कर दिया गया। नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान का कहना है कि अंदेशा है कि गैस गीजर से फ्लैट में आग लगी होगी।

    ये भी पढ़ें- फिल्मों से प्रेरित होकर करते थे झपटमारी, तीनों पुलिस के हत्थे चढ़े

    ये  भी पढ़े- दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर, फ्लाईओवर बनने से सिग्नल फ्री होगा ये मार्ग