Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों से प्रेरित होकर करते थे झपटमारी, तीनों पुलिस के हत्थे चढ़े

    संदीप मंगोलपुरी थाने का घोषित बदमाश है और इसपर लूट झपटमारी सहित 72 मामले दर्ज हैं। यह दिसंबर 2021 में जेल से बाहर आया था। इस वर्ष 15 जनवरी को जेल से बाहर आने वाले सूरज पर 16 मामले दर्ज हैं।

    By Pradeep ChauhanEdited By: Updated: Thu, 14 Apr 2022 03:35 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस को पता चला कि सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपित सूरज व संदीप हैं।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। फिल्मों से प्रेरित होकर झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का क्लीन द्वारका सेल ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के दो झपटमार व एक खरीदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान सूरज उर्फ कुणाल व संदीप उर्फ कालिया के रूप में हुई है। वहीं, सोने की चेन खरीदने वाले शानू को भी पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपितों के पास से दो सोने की चेन व वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस 25 मामले सुलझने का दावा कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदीप मंगोलपुरी थाने का घोषित बदमाश है और इसपर लूट, झपटमारी सहित 72 मामले दर्ज हैं। यह दिसंबर 2021 में जेल से बाहर आया था। इस वर्ष 15 जनवरी को जेल से बाहर आने वाले सूरज पर 16 मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन अप्रैल को द्वारका नार्थ इलाके में झपटमारी की शिकायत मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया। घटनास्थल के आसपास लगे करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। इसमें पुलिस को आरोपित की पहचान करने के साथ ही बाइक के नंबर का भी पता चल गया।

    यह बाइक मंगोलपुरी इलाके से चुराई गई थी। जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपित सूरज व संदीप हैं। इसके बाद पुलिस ने संदीप को मंगोलपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

    संदीप से पूछताछ के बाद पुलिस ने स्वरूप नगर इलाके में करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद सूरज को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर किरारी व द्वारका इलाके से पुलिस ने दो बाइक बरामद कर ली। आरोपितों ने बताया कि द्वारका इलाके में आशीष के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते थे। वे राजीव विहार, बेगमपुर में शानू नामक शख्स को सोने की चेन बेचते थे। पुलिस ने शानू को गिरफ्तार कर लिया और गजना व आशीष की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।