Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भाई से दो साल पहले शादी... अब मौत को लगाया गले; सुसाइड से पहले ऑर्डर किया था Pizza

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 12:59 PM (IST)

    प्रीति कुशवाह नाम की एक युवती ने अपने दूर के चचेरे भाई के साथ छिपकर शादी की लेकिन प्यार का रंग ज्यादा दिन नहीं चला। धोखे और दर्द से टूटकर प्रीति ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। मौत से पहले उसने पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक आर्डर किया मां को फोन पर खाने की बात कही और फिर चुपचाप मौत को गले लगा लिया।

    Hero Image
    प्यार में धोखे के बाद युवती ने दी जान।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। डाबरी की युवती प्रीति कुशवाह, जो एक निजी फर्म में नौकरी करती थी ने अपने दूर के चचेरे भाई के साथ छिपकर शादी रचाई। लेकिन ये प्यार का रंग ज्यादा दिन नहीं चला। धोखे और दर्द से टूटकर प्रीति ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौत से पहले उसने पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक आर्डर किया, मां को फोन पर खाने की बात कही, और फिर चुपचाप मौत को गले लगा लिया। ये कहानी किसी फिल्म से कम नहीं, लेकिन इसका अंत हर किसी को रुला गया।

    प्रीति की जिंदगी दो साल पहले उस वक्त बदली, जब वह अपने परिवार के साथ एक पारिवारिक समारोह में गई थी। वहां उसकी मुलाकात अपने दूर के चचेरे भाई रिंकू (बदला हुआ नाम) से हुई। दोनों ने नंबर बदले, बातें शुरू हुईं, और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। चैट्स से लेकर कॉल्स तक, दोनों एक-दूसरे के करीब आते गए। आखिरकार, दोनों ने गुपचुप शादी कर ली।

    'क्या हुआ अगर वह मुझे मैसेज नहीं करता?'

    पिछले कुछ महीनों में रिंकू ने प्रीति से दूरी बना ली। उसने बात करना बंद कर दिया और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। प्रीति डिप्रेशन में चली गई। उसकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स उसके दर्द को बयां करती हैं। 13 मार्च को उसने लिखा कि क्या हुआ अगर वह मुझे मैसेज नहीं करता?

    उसे मुझे याद रखना चाहिए। फिर 19 मार्च को लिखा कि फर्क तो पहले पड़ता था, अब तो हम उन्हें देखते तक नहीं हैं। ये शब्द बताते हैं कि वह अंदर से टूट चुकी थी।

    आखिरी दिन: पिज्जा, फोन और फांसी

    प्रीति की मौत से पहले का दिन रहस्यमयी है। उसने पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक आर्डर किया। मां को फोन कर कहा कि खाना तैयार है, आप चिंता मत करना। जब मां घर लौटीं, तो प्रीति पंखे से लटकी मिली। उस वक्त घर खाली था। माता-पिता और भाई-बहन बाहर गए थे। प्रीति का ये शांत व्यवहार अब सबके लिए सवाल बन गया है।

    स्वजन का कहना है कि पुलिस ने रिंकू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। मां अनीता कुशवाह रोते हुए कहती हैं, 'मेरी बेटी को इंसाफ कब मिलेगा? चैट्स और फोटोज सबूत हैं, फिर भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।' परिवार उसे प्रीति की मौत का जिम्मेदार मानता है।

    वहीं डाबरी थाना पुलिस का कहना है कि मामला जांच के अधीन है। प्रीति के फोन और चैट्स की फ़ारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस बीच, ये मामला दिल्ली में सुर्खियां बटोर रहा है। लोग पूछ रहे हैं—क्या प्यार में धोखा ही प्रीति की मौत की वजह बना, या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है?

    सवाल जो बाकी रह गए

    प्रीति कुशवाह की कहानी ने सबके दिल में एक टीस छोड़ी है। प्यार के लिए सब कुछ छोड़ देने वाली लड़की को आखिर क्यों ऐसा अंत मिला? क्या रिंकू सचमुच जिम्मेदार है, या कहानी में कुछ और राज छिपे हैं? ये सवाल अब दिल्ली की हवा में तैर रहे हैं, और जवाब का इंतजार हर कोई कर रहा है।

    यह भी पढे़ं: झुग्गी ध्वस्त करते समय बच्ची की हुई थी मौत, 20 साल बाद अब दिल्ली HC ने पुलिस अधिकारी पर सुनाया अहम फैसला