दिल्ली में जानलेवा मांझे की चपेट में आकर गर्दन कटने से घायल युवक की मौत, 16 अगस्त को हुआ था हादसा
दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर फ्लाईओवर पर मांझे की चपेट में आने से रजनीश नामक युवक की मौत हो गई। वह फरीदाबाद की ओर जा रहा था। शनिवार शाम को उसकी गर्दन मांझे से बुरी तरह कट गई थी। स्थानीय लोगों ने उसे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। बदरपुर फ्लाईओवर पर शनिवार को फरीदाबाद की ओर जाते समय मांझे की चपेट में आकर गर्दन कटने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक रजनीश की रविवार को इलाज के दौरान एम्स ट्रामा सेंटर में मौत दिया। बदरपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बता दें कि बदरपुर फ्लाइओवर पर सरिता विहार से फरीदाबाद की ओर जा रहे कैरिज-वे पर शनिवार शाम करीब 4.40 मिनट पर बाइक सवार युवक की गर्दन लाल रंग के मांझे से बुरी तरह कट गई थी, जिस कारण उसका मौके पर काफी खून भी बह गया था।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे गंभीर हालत में एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया था। उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। इलाज के दौरान रजनीश को कई यूनिट खून भी चढ़ाया गया था। इसके बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और रविवार को उसकी मौत हो गई। रजनीश हरदोई के गांव अखिबेलपुर का रहने वाला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।