Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मल्टीपल स्क्लेरोसिस' कर देती है मरीज को लाचार, 23 साल से इस बीमारी से पीड़ित हैं मनीष सिसोदिया की पत्नी

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 26 Apr 2023 02:41 PM (IST)

    मनीष सिसोदिया आबकारी घोटाले के आरोप में इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं और उनका बेटा विदेश में पढ़ाई कर रहा है। पत्नी की तबीयत खराब होने का हवाला देकर मनीष सिसोदिया अदालत से जमानत की अपील भी कर चुके हैं।

    Hero Image
    मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा को है भयानक बीमारी। इंस्टाग्राम

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क: मनीष सिसोदिया जब से कथित शराब घोटाले में फंसे हैं, उनके परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पहले वो गिरफ्तार हुए, फिर सीबीआई ने उन्हें आरोपी बनाते हुए चार्जशीट दायर किया और अब उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती हो गईं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा एक ऐसी बीमारी से बीते 23 साल से ग्रसित हैं, जिससे उनके मस्तिष्क का नियंत्रण उनके शरीर पर कम रहता है। ऐसे में उन्हें चलने-बैठने आदि में परेशानी होती है। सीमा सिसोदिया को मल्टीपल स्क्लेरोसिस नामक बीमारी है। यह बड़ी ही अजीब बीमारी है जिसके बारे में कम लोग जानते हैं।

    आइए बताते हैं क्या है ये बीमारी जिसने सीमा सिसोदिया को एक बार फिर अस्पताल पहुंचा दिया है...  

    दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत मंगलवार दिन में अचानक बिगड़ गई। इस वजह से मंगलवार दोपहर 12 बजे उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अनुसार उन्हें मल्टीपल स्क्लेरोसिस की बीमारी है। न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। अस्पताल में उनकी कई जांचें की गई हैं।

    क्या बताते हैं डॉक्टर

    डॉक्टर बताते हैं कि मल्टीपल स्क्लेरोसिस ऑटोइम्युन की बीमारी है। इस बीमारी में अपनी प्रतिरोधक क्षमता शरीर की कोशिकाओं को ही नुकसान पहुंचाने लगती है, जो मस्तिष्क व रीढ़ की हड्डी को प्रभावित करती है।

    इस वजह मस्तिष्क का शरीर के अन्य हिस्सों पर नियंत्रण कम होने लगता है। साथ ही मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं। उन्हें मल्टीपल स्क्लेरोसिस की बीमारी पहले से है और अपोलो में उनका इलाज भी चलता रहा है।

    23 साल से बीमारी से ग्रसित हैं सीमा

    बताया जा रहा है कि सीमा सिसोदिया को 23 वर्षों से मल्टीपल स्क्लेरोसिस की बीमारी है। उनकी शरीर की कार्यक्षमता प्रभावित है। इस वजह से उनको चलने और बैठने में भी काफी परेशानी हो रही है। इस वजह से उन्हें नियमित रूप से फिजियोथेरेपी और दवाओं की जरूरत है।

    मनीष सिसोदिया आबकारी घोटाले के आरोप में इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं और उनका बेटा विदेश में पढ़ाई कर रहा है। पत्नी की तबीयत खराब होने का हवाला देकर मनीष सिसोदिया अदालत से जमानत की अपील भी कर चुके हैं।