Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Government: सरकार में भले शामिल नहीं, मगर सिसोदिया की सलाह से ही चलेगी दिल्ली सरकार

    By V K Shukla Edited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 13 Aug 2024 10:53 PM (IST)

    Manish Sisodia मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार का हिस्सा नहीं बन सकेंगे क्योंकि वो कैबिनेट में शामिल नहीं हो पाएंगे। सिसोदिया 17 माह बाद जेल से बाहर आए हैं। सिसोदिया आप सरकार में शामिल तो नहीं हो पाएंगे लेकिन उनकी सलाह पर सरकार काम करेगी। आप का कहना है कि नेताओं का बाहर आने का सिलसिला शुरू हो गया है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।

    Hero Image
    सरकार में भले शामिल नहीं, मगर सिसोदिया की सलाह से ही चलेगी दिल्ली सरकार।

    वीके शुक्ला, नई दिल्ली। दिल्ली मंत्रिमंडल में अभी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भले ही शामिल नहीं हो सकेंगे, मगर उनकी सलाह से ही अब दिल्ली की आप सरकार चलेगी। सिसोदिया सरकार के मंत्रियों से कामकाज की जानकारी लेंगे और जरूरी दिशा निर्देश देंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए वह प्रति सप्ताह सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आबकारी घोटाले मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया 17 माह बाद जेल में रहने के बाद बाहर आए हैं। इसी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल में है। सिसोदिया सहित आप की पूरी लीडरशिप का यही कहना है कि यह पूरा मामला फर्जी है और जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा।

    आप का कहना है कि नेताओं का बाहर आने का सिलसिला शुरू हो गया है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।

    दिल्ली कैबिनेट में शामिल नहीं हो सकते सिसोदिया

    अभी हालात ऐसे हैं कि सिसोदिया फिर से दिल्ली कैबिनेट में शामिल नहीं हो सकते हैं। क्योंकि इसके लिए मुख्यमंत्री को एलजी को पत्र लिखना होगा, जानकारों का कहना है कि मगर जेल में होने के चलते वह अदालत की बगैर अनुमति के ऐसा कोई पत्र नहीं लिख सकते हैं। ऐसे में सिसोदिया के सरकार में शामिल होने में समय लग सकता है।

    पार्टी के काम में जुटे सिसोदिया

    बहरहाल सिसोदिया बाहर आने के बाद पार्टी के काम में जुट गए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, पार्टी के दोनों बड़े नेता जेल में थे तो संगठन और सरकार का काम सुस्त हो गया था। उधर भाजपा भी लगातार आप पर हमलावर है। ऐसे में आप चुनाव को लेकर तैयारी में एक भी दिन देरी नहीं करना चाहती है।

    पार्टी की दी गई जिम्मेदारी

    इसे देखते हुए ही सिसोदिया के ऊपर अब आप संगठन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही वह सरकार पर भी उन्हें नजर रखना है। सरकार के मंत्री उनके दिशा निर्देश लेंगे और जरूरत पड़ने पर सिसोदिया सरकार को अपनी सलाह भी देंगे। वह उन योजनाओं की समीक्षा करेंगे जो जनता से जुड़ी हैं, वह उन योजनाओं पर और किस तरह बेहतर काम किया जा सकता है उसके लिए मंत्रियों को सलाह देंगे।

    ये भी पढ़ें- 'ठग सुकेश पत्र लिखता है तो LG उस पर कार्रवाई करते हैं, लेकिन जब...', Manish Sisodia ने उपराज्यपाल पर साधा निशाना

    बता दें कि दिल्ली में में फरवरी में चुनाव प्रस्तावित हैं मगर ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव इससे पहले भी हो सकते हैं। इसी के चलते आप चुनाव को लेकर गंभीर है।