Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में अभी हुए चुनाव तो कौन कितनी सीटों पर दर्ज करेगा जीत? मनीष सिसोदिया ने बताया

    Updated: Sun, 01 Sep 2024 12:33 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता Manish Sisodia ने कहा कि अगर अभी चुनाव हुए तो उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटें जीतेगी। राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में अपने पदयात्रा अभियान के दौरान शनिवार को बोलते हुए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने भाजपा पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि भाजपा ने उन्हें और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामलों में जेल में डाल दिया है।

    Hero Image
    दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा किया। फोटो- जागरण

    पीटीआई, नई दिल्ली। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी क्रम में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा दावा किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व डिप्टी सीएम दावा करते हुए कहा, "दिल्ली में अगर अभी चुनाव हुए तो आम आदमी पार्टी (आप) को सभी 70 विधानसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत मिलेगी। पार्टी कुल वोटों का 70 प्रतिशत हासिल करेगी।"

    पिछले चुनाव में मिली थी कितनी सीटें?

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है। इससे पहले फरवरी 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं। हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का खाता नहीं खुला।

    ये भी पढ़ें-

    Delhi Government: सरकार में भले शामिल नहीं, मगर सिसोदिया की सलाह से ही चलेगी दिल्ली सरकार

    17 महीने बाद जेल से बाहर आए सिसोदिया

    राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा के दौरान शनिवार को सिसोदिया ने कहा, "लोगों का मुझ पर जो प्यार और स्नेह था, उससे भाजपा के लोग परेशान थे। जब मैं जेल से बाहर आया, तो भाजपा के लोग कहने लगे कि यह मनीष सिसोदिया मुस्कुराता हुआ बाहर आया है। मैं मुस्कुराता हुआ बाहर आया, क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।"

    आबकारी नीति मामलों में गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में 17 महीने बिताने के बाद इस महीने की शुरुआत में जमानत पर रिहा हुए सिसोदिया ने कहा, "मैं जेल से और मजबूत होकर बाहर आया हूं, क्योंकि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है और इसलिए उनकी और केजरीवाल की गिरफ्तारी और कैद के बावजूद आम आदमी पार्टी "एकजुट" रही।"

    जल्द हमारे बीच होंगे अरविंद केजरीवाल

    पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, "भाजपा ने महाराष्ट्र, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश सहित "कई सरकारों को गिराया" और उनके नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई भेजकर "पार्टियों को तोड़ दिया", लेकिन आम आदमी पार्टी टूटी या झुकी नहीं। यह दिल्लीवासियों की ताकत है, जो अरविंद केजरीवाल से बहुत प्यार करते हैं। वह भी बहुत जल्द हमारे बीच होंगे।"