'हम BJP के सामने झुकेंगे नहीं', भ्रष्टाचार मामले की जांच के आदेश पर मनीष सिसोदिया ने साधा निशाना
दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस चलाने की अनुमति मिलने से सियासी हलचल तेज हो गई है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा जितने भी मामले दर्ज कर ले वे झुकेंगे नहीं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोनों पूर्व मंत्रियों के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए मंजूरी दे दी है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका लगा है। गृह मंत्रालय ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस चलाने की अनुमति दे दी है। वहीं इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया आई है। आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि केंद्र सरकार ने स्कूल भवन और कक्षाओं के निर्माण के मामले में मेरे और सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।
उन्होंने कहा कि मैं भाजपा और केंद्र सरकार से कहना चाहता हूं- जितने मामले दर्ज करने हैं, दर्ज कर लें। चाहे वह मेरे खिलाफ हो, सत्येंद्र जैन के खिलाफ हो, आतिशी के खिलाफ हो, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हो या किसी और आप नेता के खिलाफ हो, हम भाजपा के सामने झुकेंगे नहीं। लेकिन पहले यह जवाब दें कि कल होली है- आपने दिल्ली के परिवारों को जो मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था, वह कहां है? भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने वादा किया था, वह कब पूरा करेंगे?
कक्षाओं के निर्माण में घोर अनियमितता के आरोप
सूत्रों ने बताया कि 2022 में, दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने कथित घोटाले की जांच की सिफारिश की और मुख्य सचिव को एक रिपोर्ट सौंपी। इसी के मद्देनजर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कथित घोटाले के संबंध में सिसोदिया और जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने 17 फरवरी, 2020 की एक रिपोर्ट में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा दिल्ली सरकार के स्कूलों में 2,400 से अधिक कक्षाओं के निर्माण में 'घोर अनियमितताओं' को उजागर किया था।
दोनों मंत्रियों के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दो अलग-अलग पत्रों में से एक में पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन और दूसरे में पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर मुकदमा चलाने की स्वीकृ्ति दे दी गई है। इसमें दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम-1988 की धारा 17-ए के तहत मुकदमा चलाने की स्वीकृति दे दी है। अब दोनों ही पूर्व मंत्रियों के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी।
सिसोदिया को अगस्त में तो जैन को अक्टूबर में मिली थी जमानत
बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से और अक्टूबर महीने में राउज एवन्यू कोर्ट से सत्येंद्र जैन को जमानत मिली थी। मनीष सिसोदिया कथित अबकारी घोटाला मामले में 17 महीने तक जेल में बंद थे, जबकि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में 2022 में गिरफ्तार हुए थे और तब से जेल में बंद थे। अब दोनों के खिलाफ एक बार फिर से मुकदमा चलाने की स्वीकृति मिल गई है। मतलब, अब एक बार फिर इन दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।