मनीष सिसोदिया ने हरियाणा चुनाव की तारीख बदलने पर BJP पर लगाए गंभीर आरोप, सियासी सरगर्मियां तेज
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने के बाद मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिसोदिया का कहना है कि बीजेपी का चुनाव आयोग पर पूरा नियंत्रण है और वह चुनाव की तारीख में बदलाव कर सकती है या फिर उसे रद्द भी करवा सकती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और अब वह हर चुनाव हारेगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी है। अब यहां पर 1 अक्टूबर के बदले 5 अक्टूबर को चुनाव होंगे। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को की जाएगी। वहीं चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान सामने आया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी का चुनाव आयोग पर पूरा नियंत्रण है। बीजेपी चुनाव की तारीख में बदलाव कर सकती है। वह चाहे तो रद्द भी करवा सकती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अब वह हर चुनाव हारेगी। जनता ने बीजेपी को नकारना शुरू कर दिया है।
पदयात्रा के दौरान शनिवार को राजेंद्र नगर पहुंचे
बता दें, मनीष सिसोदिया इन दिनों दिल्ली में पदयात्रा कर रहे हैं। आज अपनी पदयात्रा के दौरान वह राजेंद्र नगर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के एक-एक नेता और कार्यकर्ता के लिए जनता का यह प्यार और सम्मान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किये क्रांतिकारी कामों की वजह से है।
लोग केजरीवाल के बाहर आने का कर रहे इंतजार: सिसोदिया
उन्होंने कहा कि यात्रा में समाज के हर तबके के लोग मिले। सभी अपने भाई-बहन, केजरीवाल जी के बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली की जनता को अपना जीवन और बेहतर बनाने की अगर किसी से उम्मीद है तो वह आम आदमी पार्टी ही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।