Delhi Murder Update: मंगोलपुरी हत्या मामले में पुलिस को इस बात की आशंका, चार बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम
Mangolpuri Murder update राजधानी दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हत्या और फायरिंग की खबरें पढ़ने और सुनने को मिल रही है। इसी कड़ी में सोमवार की देर रात में मंगोलपुरी में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। अब इस मामले में पुलिस ने जोरों-शोरों से अपनी जांच कर रही है शुरुआती जांच में पुलिस को एक बात की आशंका है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक को तीन गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाले चार युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव पीड़ित परिवार को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर कर रही छापेमारी
जिससे पुलिस वारदात में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार ने जिन चार युवकों पर आरोप लगाए हैं, सभी अपने घर से फरार हैं। पुलिस इनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब चार बजे अस्पताल से पुलिस को गोली लगने के बाद एक युवक को भर्ती कराए जाने की जानकारी मिली। अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को पता चला की घायल युवक की मौत हो चुकी है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं। इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से चार खोखे मिले हैं। शुरुआती जांच में रंजिश की वजह से हत्या की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय पंकज अपने माता-पिता, दो बड़े भाई और एक बहन के साथ मंगोलपुरी स्थित एक्स ब्लाक में रहता था। जो कपड़ा बेचने का काम करता था। पंकज के भाई विकास ने बताया कि सोमवार की देर रात पंकज करीब दो बजे किसी समारोह से घर लौट रहा था।
Delhi Murder: मंगोलपुरी में तीन गोली मारकर युवक की हत्या, पड़ोस में ही रहने वाले चार युवकों पर है हत्या का आरोप। पुलिस कर रही जांच। #DelhiNews #delhicrime pic.twitter.com/Y83xPCsNJz
— Monu Kumar Jha (@MonuKumarJ20785) December 3, 2024
इस दौरान पड़ोस में रहने वाले कुछ लड़कों से उसकी कहासुनी हो गई। तभी कुछ लड़कों ने पंकज के साथ मारपीट करने लगे। उस समय लोगों ने बीच -बचाव कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है सभी आरोपित अपने घर चले गए।
थोड़ी देर बाद आरोपित पिस्टल लेकर आए, पंकज पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली लगते ही पंकज नीचे गिर गया। तीन गोली लगने के बाद पंकज की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने पुलिस के प्रति जताया रोष
इस हादसे के बाद से ही स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है। लोगों का गुस्सा देख पुलिस (Delhi police) ने क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी ब्लाक में करीब दो महीने पहले एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रात में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।