Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में फिर वारदात: युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों में दहशत का माहौल; केजरीवाल ने उठाए सवाल

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 10:28 AM (IST)

    Murder in Delhi राजधानी दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सोमवार की देर रात में मंगोलपुरी में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। साथ ही लोगों में गुस्सा भी है। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मंगोलपुरी में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मंगोलपुरी स्थित संजयगांधी अस्पताल के शवगृह में रखवाया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों में दहशत का माहौल

    बता दें कि वारदात के बाद आसपास के लोगों में दहशत और गुस्से का माहौल है। हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है। पुरानी रंजिश या कुछ और कारण से युवक को गोली मारी गई है, पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है।

    बताया जा रहा है कि दो से तीन की संख्या में आए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

    केजरीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

    इस वारदात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि कल रात मंगोलपुरी में भी सरेआम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परसों दिल्ली में तीन मर्डर हुए थे।

    क्राइम के खिलाफ होना पड़ेगा एकजुट

    केजरीवाल ने कहा कि क्राइम के खिलाफ सभी दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। सबसे जरूरी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा है।

    मृतक के परिवार में मचा कोहराम

    उधर, युवक की हत्या के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस वारदात से आसपास के लोगों में भी गम का माहौल है। हर कोई यही पूछ रहा है कि आखिर उसने किसी का क्या बिगाड़ा था जो उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

    पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही हैं जांच

    इस वारदात को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि आखिर इस वारदात को अंजाम देने वाले कौन थे, लेकिन पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। 

    यह भी पढ़ें- Bangladesh: 'भगवा मत पहनो, उतारो माला और पोछ डालो तिलक...', बांग्लादेशी हिंदुओं को Iskcon की सलाह

    वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। कोशिश है जल्द ही हत्या करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

    यह भी पढ़ें- Gurugram Encounter: पुलिस पर गोली चलाना पड़ा महंगा, दो बदमाशों की आई शामत; इन राज्यों में करते थे वारदात