दिल्ली में फिर वारदात: युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों में दहशत का माहौल; केजरीवाल ने उठाए सवाल
Murder in Delhi राजधानी दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सोमवार की देर रात में मंगोलपुरी में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। साथ ही लोगों में गुस्सा भी है। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मंगोलपुरी स्थित संजयगांधी अस्पताल के शवगृह में रखवाया।
लोगों में दहशत का माहौल
बता दें कि वारदात के बाद आसपास के लोगों में दहशत और गुस्से का माहौल है। हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है। पुरानी रंजिश या कुछ और कारण से युवक को गोली मारी गई है, पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि दो से तीन की संख्या में आए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
केजरीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल
इस वारदात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि कल रात मंगोलपुरी में भी सरेआम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परसों दिल्ली में तीन मर्डर हुए थे।
कल रात मंगोलपुरी में भी सरेआम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परसों दिल्ली में तीन मर्डर हुए थे।
क्राइम के ख़िलाफ़ सभी दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी। सबसे ज़रूरी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा है। https://t.co/w84ZfKpgOZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 3, 2024
क्राइम के खिलाफ होना पड़ेगा एकजुट
केजरीवाल ने कहा कि क्राइम के खिलाफ सभी दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। सबसे जरूरी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा है।
मृतक के परिवार में मचा कोहराम
उधर, युवक की हत्या के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस वारदात से आसपास के लोगों में भी गम का माहौल है। हर कोई यही पूछ रहा है कि आखिर उसने किसी का क्या बिगाड़ा था जो उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही हैं जांच
इस वारदात को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि आखिर इस वारदात को अंजाम देने वाले कौन थे, लेकिन पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Bangladesh: 'भगवा मत पहनो, उतारो माला और पोछ डालो तिलक...', बांग्लादेशी हिंदुओं को Iskcon की सलाह
वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। कोशिश है जल्द ही हत्या करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- Gurugram Encounter: पुलिस पर गोली चलाना पड़ा महंगा, दो बदमाशों की आई शामत; इन राज्यों में करते थे वारदात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।