Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Encounter: पुलिस पर गोली चलाना पड़ा महंगा, दो बदमाशों की आई शामत; इन राज्यों में करते थे वारदात

    Gurugram Encounter गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें दोनों बदमाशों के पैरों में पुलिस की गोली लग गई। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 03 Dec 2024 10:12 AM (IST)
    Hero Image
    मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र में धर्मपुर नाके के पास पालम विहार क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार सुबह चार बजे लूट और चोरी करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों की हुई पहचान

    पुलिस के अनुसार, इनकी पहचान दिल्ली के संगम विहार निवासी रंजीत सोनी और तंजीर आलम के रूप में की गई है।

    बदमाशों ने बैरिकेडिंग में मारी टक्कर

    पुलिस ने बताया कि दोनों होंडा सिटी कार से राजेंद्र पार्क के 72 फुट रोड से होते हुए दिल्ली की तरफ जा रहे थे।धर्मपुर नाके के पास पुलिस को देखकर इन्होंने कार भागने की कोशिश की। इस दौरान इन्होंने बैरिकेडिंग में टक्कर मारी, जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी है।

    पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा

    इनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। इलाज के बाद इन्हें पूछताछ के लिए रिमांड में लिया जाएगा। बताया जाता है कि यह दोनों कई सालों से लूट और चोरी की वारदात में सक्रिय थे। इन दोनों पर कई केस दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें- Encounter in Srinagar: श्रीनगर के हारवन इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी; एक दहशतगर्द ढेर

    इन राज्यों में वारदात को देते थे अंजाम

    इन्होंने दिल्ली, हरियाणा, यूपी समेत अन्य राज्यों में भी वारदात को अंजाम दिया है। ये किसी गिरोह से जुड़े थे या नहीं, इस बारे में पूछताछ में जानकारी सामने आएगी।

    यह भी पढ़ें- Proba 3 Mission ISRO: 4 दिसंबर को श्रीहरिकोटा से प्रोबा-3 मिशन लॉन्च करेगा ISRO, जानिए इससे जुड़ा हर अपडेट

    वहीं, हाल ही में गुरुग्राम पुलिस ने बिहार पुलिस के के साथ मिलकर एक कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय का खात्मा किया था। कुख्यात सरोज राय बिहार का मोस्ट वांटेड बदमाश था और लोग उसके नाम कांपते थे। वहीं, उसके मुठभेड़ में मारे जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

    बिहार पुलिस ने रखा था 2 लाख का इनाम

    बिहार पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में जुटी हुई थी। वहीं, उसका सुराग लगने पर बिहार पुलिस गुरुग्राम पहुंची था, जहां उसकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय मारा गया था।