Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Lift Accident: दिल्ली में निर्माणाधीन चार मंजिला बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी, पिता की मौत; बेटे की हालत गंभीर

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 08:41 PM (IST)

    दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में बुधवार को एक इमारत की लिफ्ट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है।

    Hero Image
    दिल्ली में बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी, पिता की मौत; बच्चे की हालत गंभीर

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में बुधवार को एक इमारत की लिफ्ट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान जैतपुर एक्सटेंशन के रहने वाले नवाब शाह के रूप में हुई है। हादसे का कारण तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट टूटना बताया जा रहा है। पुलिस ने इमारत के मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।

    अपोलो अस्पताल में कराया भर्ती

    पुलिस के अनुसार, जसोला विहार में बन रही एक चार मंजिला इमारत की लिफ्ट टूट जाने के कारण मंगलवार को हादसा हुआ। लिफ्ट से गिरकर इसमें काम करने वाले नवाब शाह बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उन्हें सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया।

    ये भी पढ़ें- Hapur News: हापुड़ में रिश्तों का कत्ल, संपत्ति के लिए पोते ने दादा का गला दबाकर मौत के घाट उतारा

    इलाज के दौरान मौत, कई सालों से चल रहा काम

    हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, जसोला विहार में चार मंजिला इमारत के निर्माण का कार्य पिछले दो-तीन सालों से चल रहा है। बुधवार को अचानक लिफ्ट टूट गई। इसमें सवार मजदूर नवाब शाह नीचे गिर गए जिसमें उसके दोनों दो पैर कट गए थे। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई।