साउथ दिल्ली के घर में सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप, बंद कमरे से ऐसे हुआ खुलासा; दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची पुलिस
दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में 32 वर्षीय शुभ्रब्रत घोष चौधरी का सड़ा हुआ शव उनके बंद घर में मिला। पुलिस को शुभ्रब्रत की बहन ने सूचना दी कि वह एक सप्ताह से लापता थे। दरवाजा तोड़ने पर शव बरामद हुआ जो काफी सड़ चुका था। प्रथम दृष्टया अपराध के संकेत नहीं मिले। मामला बीएनएसएस की धारा 194 के तहत दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
पीटीआई, नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक बंद घर के अंदर 32 वर्षीय शख्स का सड़ा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को एक महिला ने सूचना दी कि उसका भाई शुभ्रब्रत घोष चौधरी, पिछले करीब एक सप्ताह से लापता है और उसका फोन भी बंद है।
पुलिस की एक टीम चौधरी के घर पहुंची, जहां उसका एक चचेरा भाई पहले से मौजूद था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "घर अंदर से बंद था। जब टीम ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर शुभ्रब्रत का सड़ा हुआ शव पड़ा मिला।"
पुलिस ने किसी साजिश से किया इनकार
अधिकारी ने कहा कि शव काफी हद तक सड़ चुका था, लेकिन प्रथम दृष्टया किसी साजिश या अपराध के संकेत नहीं मिले। इस मामले को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 (अप्राकृतिक या संदिग्ध मौतों से संबंधित) के तहत दर्ज किया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।