Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 10:21 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मृतक का एक आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध था और उसने उधार लिए पैसे भी नहीं लौटाए थे। आरोपियों ने शव को शूटिंग रेंज के पास फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और ऑटो बरामद कर लिया है।

    Hero Image
    पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या, दो गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक और उधार दिए रुपये नहीं लौटाने पर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुल प्रह्लादपुर थाना पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक की हत्या के बाद आरोपितों ने उसके शव को डाॅ. करणी सिंह शूटिंग रेंज के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल ऑटो व वारदात में इस्तेमाल बेल्ट व डंडा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।

    पुलिस उपायुक्त दक्षिण पूर्वी डाॅ. हेमंत तिवारी ने बताया कि 11 जुलाई को पुल प्रह्लादपुर थाना पुलिस को करणी सिंह शूटिंग रेंज के पास एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही उसकी पहचान के लिए 12 टीमों को गठन किया।

    पुलिस टीमों ने एमबी रोड, सूरजकुंड रोड और संगम विहार रोड के लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, मगर कुछ पता नहीं चल सका। इस पर पुलिस ने फिंगरप्रिंट ब्यूरो से मृतक के फिंगर प्रिंट मिलान करवाए तो उसकी पहचान अंबेडकर कैंप, मदनगीर निवासी राकेश के रूप में हुई।

    राकेश के खिलाफ वर्ष 2009 में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। उस दौरान पुलिस ने उसके फिंगर प्रिंट लिए थे। राकेश रंगाई पुताई का काम करता था। पुलिस ने उसके घर पर संपर्क किया तो पता चला कि राकेश अकेला ही रहता था। उसके परिवार में कोई नहीं है।

    आरोपित की शर्ट से खुला मामला

    मृतक की पहचान होने के बाद भी पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच पा रही थी। पुलिस की कई टीमों ने दो हफ्ते तक मदनगीर इलाके में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। इस दौरान पुलिस टीम को एक युवक वही शर्ट पहने हुए दिखा जोकि मृतक ने पहन रखी थी।

    पुलिस ने जांच शुरू की तो फुटेज में दिखे युवक की पहचान मदनगीर निवासी गौरव उर्फ मुल्ली के रूप में हुई। पुलिस ने गौरव से पूछताछ की तो उसने बताया कि मदनगीर निवासी वेंकटेश उर्फ राजा ने अपने घर में राकेश को बेल्ट, डंडे और लात घूसों से पीटा था और उसका सिर दीवार में दे मारा था।

    जिससे राकेश की मौत हो गई थी। इस दौरान राकेश का खून निकलने पर उसकी खून से सनी शर्ट उतारकर गौरव ने अपनी शर्ट पहना दी थी।

    पत्नी से अवैध संबंध के शक में था पीटा

    पुलिस ने गौरव की निशानदेही पर वेंकटेश उर्फ राजा को भी गिरफ्तार कर लिया। राजा ने बताया कि उसे शक था कि राकेश के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं। इसके अलावा राकेश उससे कई बार उधार रुपये भी मांग कर ले गया था, जिसे वह लौटा नहीं रहा था।

    इसी कारण उसने गौरव के साथ मिलकर उसको पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में दोनों ने राकेश के शव को आटो में डालकर शूटिंग रेंज के पास ठिकाने लगा दिया था।

    यह भी पढ़ें- मौत से पहले सात घंटे खेला फ्री फायर गेम और चार घंटे देखा यूट्यूब, पाइप से लटकी मिली 10 वर्ष के मासूम की लाश