संसद भवन के पास सुसाइड की कोशिश, शख्स ने खुद को लगाई आग; हालत गंभीर
दिल्ली में नए संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की। जितेंद्र नाम का यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। अभी तक आत्मदाह की कोशिश की वजह का पता नहीं चल पाया है। उधर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आगे विस्तार से जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और घायल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां बागपत निवासी जितेंद्र का उपचार जारी है।
(पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जागरण फोटो)
वहीं, शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि जितेंद्र पर वर्ष 2021 में बागपत स्थित एक केस चल रहा है, जिसे लेकर वह काफी समय से परेशान चल रहा था। फिलहाल संसद मार्ग थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
95 प्रतिशत तक जल चुका है शख्स
(पुलिस ने मौके से जला हुआ बैग भी बरामद किया है। जागरण फोटो)
पुलिस के अनुसार, वह 95 प्रतिशत तक झुलसा हुआ बताया जा रहा है। रेल भवन व नई संसद के सामने गोल चक्कर के अंदर इस व्यक्ति ने खुद को आग लगाई।
मौके से दो पेज का आधा जला हुआ नोट मिला
(मौके पर पूरे मामले की जांच करती पुलिस। जागरण फोटो)
उपायुक्त देवेश कुमार महला के मुताबिक, बुधवार को तीन बजकर 35 मिनट पर यूपी के बागपत निवासी जितेंद्र ने रेल भवन चौराहे पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस कांस्टेबलों ने कुछ नागरिकों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई। फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस को मौके से दो पेज का आधा जला हुआ नोट मिला है।
अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
उधर, जांच में पता चला है कि वह उत्तर प्रदेश के बागपत में अपने खिलाफ दर्ज मारपीट के मामले के कारण परेशान था। जबकि कुछ दिनों पहले वह जेल से जमानत पर बाहर आया था और किसी से मुलाकात करने के सिलसिले में बुधवार सुबह छह बजे ट्रेन से दिल्ली पहुंचा था। यहां पहुंचने के बाद हताश होकर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें- डॉक्टर की शर्ट के बटन खोले और फिर... युवती की हरकत से दंग रह गया शख्स; पुलिस की नकली वर्दी के साथ दबोचे शातिर
95 फीसदी तक जला बताया जा रहा जितेंद्र
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जितेंद्र 95 फीसदी तक जला बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके से सामने आए फुटेज में शख्स के जूते और बैग आदि सामान तक आग से जले नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ऐसे में सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्रिसमस को लेकर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच जितेंद्र पेट्रोल लेकर रेल भवन के गोल चक्कर तक कैसे पहुंच गया। जिस जगह व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया, वहां बैरिकेडिंग कर स्थानीय पुलिस को तैनात कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।