Delhi Crime: फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पिस्टल लहराते हुए इंस्टाग्राम पर डालता था वीडियो, पुलिस ने भेजा हवालात
बाहरी दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो डालने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान किराड़ी सुलेमान नगर निवासी धर्मेंद्र के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसमें शामिल अन्य आरोपियों की भी तालश की जा रही है।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए हथियार लहराते हुए वीडियो डालने वाले युवक को बाहरी जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई। युवक की पहचान कर पुलिस ने सुल्तानपुरी से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस मिला है। आरोपित की पहचान किराड़ी सुलेमान नगर निवासी धर्मेंद्र के रूप में हुई है।
बाहरी जिला जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि जिला के स्पेशल स्टाफ में तैनात हवलदार विकास कुमार को सूचना मिली कि एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें उसे पिस्टल लहराते हुए देखा गया है। इसकी जानकारी तुरंत आला अधिकारियों को दी गई। एसीपी ऑपरेशन नरेंद्र खत्री के देखरेख में एक टीम गठित की गई। टीम को आरोपी की पहचान करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया
आरोपित की पहचान के लिए जांच टीम में मुखबिरों को भी शामिल किया गया। जिनके जरिए 26 दिसंबर को पुलिस की टीम को पता चला कि वीडियो में हथियार लहराने वाला युवक सुल्तानपुरी बस टर्मिनल के पास आने वाला है। पुलिस टीम ने वहां घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने सुल्तानपुरी थाने में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
हथियार मुहैया कराने वालों की पुलिस कर रही है जांच
पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह कोई काम नहीं करता है। उसने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फालोअर बढ़ाने के लिए हथियार लहराता हुआ, वीडियो अपलोड किया। उसने बताया कि वह मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन के पास से सुमित नाम के एक राहगीर से हथियार खरीदा था। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपित के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस हथियार मुहैया करने वाले सुमित की पहचान करने में जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस इसमें शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।